भोपाल। आजीवन कारावास वाले कैदियों को राज्य शासन द्वारा एक महीने की सजामाफी की घोषणा किए जाने के बाद प्रदेशभर की जेलों में ऐसे कैदियों की सूची बनना शुरू हो गई है, जो सजामाफी के पात्र हैं। शासन की इस घोषणा का प्रदेश के हजारों कैदियों को लाभ मिलने जा रहा है। गौरतलग है कि गतदिवस प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की कि आजीवन कारावास की सजा वाले कैदियों को शासन अपनी तरफ से बतौर तोहफा एक महीने की सजामाफी देगा। उक्त घोषणा के बाद मुख्यालय के निर्देश पर सजामाफी के पात्र आजीवन कारावास वाले कैदियों की सूची बनना शुरू हो गई है। जेल सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त, 26 जनवरी और मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जिस मापदंड के आधार पर कैदियों की सजामाफी की जाती है, उसी मापदंड का पालन करते हुए एक माह की सजामाफी वाले कैदियों का भी चयन किया जा रहा है और उनकी सूची तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी। हालांकि मुख्यालय की ओर से अभी एक महीने की सजामाफी का अधिकृत आदेश जारी नहीं हुआ है। उसके बावजूद सजामाफी के पात्र कैदियों की सूची तैयार होने लगी है। प्रदेश के हजारों कैदियों को शासन की इस घोषणा का लाभ मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved