इंदौर। शहर में चल रहे कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान यह 20 पेट्रोल पंप सुबह 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुले रहेंगे। कल शहर में 923 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 6476 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3298 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5257 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 79432 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 11 है। आज दिनांक तक कुल 1005 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 7917 हो गई है।
613 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 70512 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved