img-fluid

MP कांग्रेस की गारंटियों की सूची जारी, 12 गारंटियों का हुआ है ऐलान

October 15, 2023

भोपाल: कांग्रेस पार्टी (congress party) ने मध्य प्रदेश में गारंटियों (guarantees in Madhya Pradesh) की झड़ी लगा दी है. रविवार को कांग्रेस की ओर से एमपी के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब गारंटियों की सूची (List of Guarantees) भी सामने आ गई है. अभी तक के चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेताओं की ओर से 5-6 गारंटियों को जिक्र किया जा रहा था, लेकिन पार्टी ने अब राज्य के लिए 12 गारंटियों का ऐलान (Announcement of 12 guarantees for MP) कर दिया है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर जारी 12 गारंटियों की सूची में किसानों का कर्ज माफ, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ के साथ-साथ पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण, स्कूली छात्रों को हर महीने 500 से 1500 रुपए तक की छात्रवृत्ति देने समेत कई वादे किए गए हैं. इसके साथ-साथ जातिगत जनगणना कराने के वादे को भी गारंटियों में शामिल किया है.

ये है कांग्रेस पार्टी की 12 ग्यारंटियां
किसानों का कर्ज माफ
100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
पुरानी पेंशन स्कीम बहाल
500 रुपए में गैस सिलेंडर
महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
5 हॉर्स पावर का सिंचाई बिल मुफ्त
पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण
जातिगत जनगणना
50 फीसदी से अधिक आदिवासी आबादी क्षेत्र में 6वीं अनुसूची
एसटी-एससी वर्ग के खाली पद भरे जाएंगे
पीएम आवास योजना में गांवों को शहरी इलाकों जितनी रकम
स्कूली छात्रों को हर महीने 500 से 1500 रुपए की छात्रवृत्ति


दरअसल, मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी थी. हालांकि, बीच में कुछ और गारंटियों को बढ़ाने पर चर्चा हुई थी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने 11 गारंटियों का जिक्र किया था, लेकिन अब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर 12 गारंटियों की झड़ी लगा दी है. अब देखना होगा की इन 12 गारंटियों से कांग्रेस पार्टी को कितना फायदा होता है.

कांग्रेस ने अपनी 12 गारंटियों में जातिगत जनगणना को साथ रखा है. मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है. कांग्रेस का कहना है कि जीत मिलने कुछ ही दिनों के भीतर इन गारंटियों को अमल में ला दिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी की 12 गारंटियों में कई कॉमन वादे भी हैं जैसे की किसानों का कर्ज माफ. एमपी में पिछली बार हुए चुनाव में भी पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा की थी. हालांकि, पुरानी पेंशन बहाली और जातिगत जनगणना को कांग्रेस ने इस चुनाव में मुद्दा बनाया है.

Share:

17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आगरा में आयोजित ताज कार्निवल में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क होगा

Sun Oct 15 , 2023
आगरा (Agra)। आगरा में 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयोजित ताज कार्निवल में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क होगा । आगरा मंडल की आयुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि ‘ताज कार्निवल’ शहर के इवेंट कैलेंडर में एक नया अध्याय है। फरवरी में आयोजित होने वाले अपने दस दिवसीय ताज महोत्सव, कला, शिल्प और संस्कृति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved