मुंबई। हाल ही में मुंबई पुलिस ने गुजरात के एक आईटी एक्सपर्ट द्वारा चलाए जा रहे फर्ज़ी ऑनलाइन रैकेट का भंडाफोड़ कर फर्ज़ी कुछ शॉपिंग वेबसाइट्स की सूची जारी की है,जिनके माध्यम से ग्राहकों के साथ धोखे किये जाने के कई मामले सामने आये है । माना जा रहा है की इन फर्ज़ी वेबसाइट्स की मदद से 32-वर्षीय आरोपी ने 22,000 से ज़्यादा लोगों के साथ आज तक तकरीबन 70 लाख की धोखाधड़ी की है । बस इसी को ध्यान में रखते हुए ये सूचि जारी हुई है जिसमे पुलिस ने लिखा है , “इन फर्ज़ी वेबसाइट्स के जाल में मत फंसो।”
आप भी इन वेब साइट्स से सतर्क रहे इसलिए मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के माध्यम से ये सुचना लोगो को दी है जिसमे ये भी बताया गया है की household items के नाम पर ये ठगी की गयी है और आगे भी लोग इस तरह की धोखा धड़ी से खुद को बचाये
उन वेब साइट्स के नाम इस प्रकार है-
Don’t Fall In The Dark Web Of Fake Sites!
Mumbai Cyber Police arrested an IT expert from Gujarat, busting a fake online shopping racket.
Using fake websites selling household items, accused duped 22,000+ people for more than ₹70 lakh.#MumbaiCaseFiles #CyberSafety pic.twitter.com/ehTuZ8EJf2
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 19, 2021
shopiiee.com
white-stones.in
jollyfashion.in
takesaree.com
assuredkart.in
republicsaleoffers.myshopify.com
fabricwibes.com
efinancetix.com
thefabricshome.com
thermoclassic.site
kasmira.in
आज कल ज्यादातर लोग ऑनलाइन सामान खरीदने और बेचने में रूचि रखते है ऐसे में सामान को ठीक से चेक करके लेने और फिर पैसे देने का मौका नहीं मिल पाता जिसकी वजह से ही ये मामले बढ़ रहे है और लोगो को नुक्सान हो रहा है,पुलिस का ट्विटर के माध्यम से ये बताना इसलिए भी ज़रूरी था ताकि आगे लोग इस तरह के मामलो में संभल कर रहे और पुरे दिमाग से ऑनलाइन खरीदारी करे वरना हर बार पुलिस द्वारा इन मामलो को पकड़ पाना उतना भी हासन नहीं है और नुक्सान सिर्फ उसका है जिसने ख़रीदा है .
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved