• img-fluid

    मुंबई पुलिस द्वारा जारी की गयी फर्ज़ी शॉपिंग वेबसाइट्स की लिस्ट

  • January 20, 2021

    मुंबई। हाल ही में मुंबई पुलिस ने गुजरात के एक आईटी एक्सपर्ट द्वारा चलाए जा रहे फर्ज़ी ऑनलाइन रैकेट का भंडाफोड़ कर फर्ज़ी कुछ शॉपिंग वेबसाइट्स की सूची जारी की है,जिनके माध्यम से ग्राहकों के साथ धोखे किये जाने के कई मामले सामने आये है । माना जा रहा है की इन फर्ज़ी वेबसाइट्स की मदद से 32-वर्षीय आरोपी ने 22,000 से ज़्यादा लोगों के साथ आज तक तकरीबन 70 लाख की धोखाधड़ी की है । बस इसी को ध्यान में रखते हुए ये सूचि जारी हुई है जिसमे पुलिस ने लिखा है , “इन फर्ज़ी वेबसाइट्स के जाल में मत फंसो।”
    आप भी इन वेब साइट्स से सतर्क रहे इसलिए मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के माध्यम से ये सुचना लोगो को दी है जिसमे ये भी बताया गया है की household items के नाम पर ये ठगी की गयी है और आगे भी लोग इस तरह की धोखा धड़ी से खुद को बचाये
    उन वेब साइट्स के नाम इस प्रकार है-

    shopiiee.com
    white-stones.in
    jollyfashion.in
    takesaree.com
    assuredkart.in
    republicsaleoffers.myshopify.com
    fabricwibes.com
    efinancetix.com
    thefabricshome.com
    thermoclassic.site
    kasmira.in


    आज कल ज्यादातर लोग ऑनलाइन सामान खरीदने और बेचने में रूचि रखते है ऐसे में सामान को ठीक से चेक करके लेने और फिर पैसे देने का मौका नहीं मिल पाता जिसकी वजह से ही ये मामले बढ़ रहे है और लोगो को नुक्सान हो रहा है,पुलिस का ट्विटर के माध्यम से ये बताना इसलिए भी ज़रूरी था ताकि आगे लोग इस तरह के मामलो में संभल कर रहे और पुरे दिमाग से ऑनलाइन खरीदारी करे वरना हर बार पुलिस द्वारा इन मामलो को पकड़ पाना उतना भी हासन नहीं है और नुक्सान सिर्फ उसका है जिसने ख़रीदा है .

    Share:

    अब रजिस्ट्री कराते ही निगम पहुंच जाएगा नामांतरण का आवेदन

    Wed Jan 20 , 2021
    20 दिन के भीतर नामांतरण के आदेश की कॉपी ऑनलाइन डाउन लोड की जा सकेगी भोपाल । नगर निगम में अब प्रॉपर्टी का नामांतरण ऑनलाइन हो सकेगा। साथ ही आदेश की कॉपी भी ऑनलाइन ही मिलेगी। इसके लिए न तो वार्ड दफ्तर जाना होगा और न ही किसी अफसर से मिन्नतें करने पड़ेगी। ऑनलाइन आवेदन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved