नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए मध्य प्रदेश के 3 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने ग्वालियर से प्रवीण पाठक, मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार और खंडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है.
खंडवा में नरेंद्र पटेल का भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल से मुकाबला है। कांग्रेस ने मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह के सामने सत्यपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है। वहीं, ग्वालियर में भाजपा के भारत सिंह कुशवाह के सामने प्रवीण पाठक को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अब तक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी गई है।
मुरैना में मुकाबला एक समाज के लोगों के बीच
सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) मुरैना जिले की सुमावली सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। भाई सतीश सिकरवार ग्वालियर से कांग्रेस के विधायक हैं। भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर की महापौर हैं। नीटू के लिए उमंग सिंघार पैरवी कर रहे थे। जबकि जीतू पटवारी जौरा विधायक पंकज उपाध्याय के लिए लॉबिंग कर रहे थे। विदिशा का टिकट उमंग की पसंद से ना दिए जाने के चलते वे नाराज चल रहे हैं। नीटू को टिकट देकर कांग्रेस ने उमंग को साधने और मुरैना लोकसभा में निर्णायक ठाकुर वोटर्स को साधने की कोशिश की है। बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाया है। अब एक ही समाज के प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस से आमने-सामने होंगे। इस सीट पर बसपा का उम्मीदवार अहम होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved