इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. भाजपा ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस (Congress) ने 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. ग्वालियर, मुरैना और खंडवा लोकसभा सीट पर कौन उम्मीदवार (Candidate) होगा, इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस उम्मीदवारों की एक लिस्ट सामने आई है. ग्वालियर, खंडवा और मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशियों की ये लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वायरल लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस ने ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रवीण पाठक, खंडवा से अरुण यादव और मुरैना से रमेशचंद्र गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि कांग्रेस इन सीटों पर किसी मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर रही थी, जिसके बाद ये लिस्ट सामने आई है. हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक सूची सामने नहीं आई है.
कौन हैं कांग्रेस के ये प्रत्याशी?
भाजपा और कांग्रेस का मुकाबला
भाजपा ने ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर और खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस इन्हें शिकस्त देने के लिए किसी मजबूत चेहरे की तलाश है. बता दें कि कांग्रेस सिर्फ 28 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतार रही है. इंडिया अलाइंस के तहत एक सीट सपा को दी गई है. खजुराहो सीट पर समाजवादी पार्टी और भाजपा का मुकाबला है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved