जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं के नामों का भी ऐलान किया है. पार्टी ने झालरा पाटन विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) को टिकट दिया है. सतीश पुनिया को अंबेर से उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 10 महिला, 15 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पार्टी ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाली ज्योति मिर्धा को भी टिकट दिया है. मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बना गया है. वहीं पार्टी ने नाथद्वारा से विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट दिया है.
इस लिस्ट में वसुंधरा राजे को अपनी ही सीट से टिकट दिया गया है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को तारानगर से उम्मीदवार बनाया गया है. वो चूरू से विधायक थे. हालांकि तारानगर से भी वो चुनाव लड़ चुके हैं तो पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें तारानगर से ही किस्मत आजमाने के लिए भेज दिया है. पार्टी ने चित्तोड़गढ़ से मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह का टिकट काट दिया है और उनकी जगह नरपत सिंह राजवी को पार्टी ने चित्तोड़गढ़ से टिकट दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved