img-fluid

शिवाजी मार्केट के 126 दुकानदारों की सूची तैयार, अब शिफ्टिंग होगी

March 03, 2022

मार्केट विभाग ने सूची स्मार्ट सिटी अफसरों को भेजी, नंदलालपुरा मंडी में बने नए मार्केट में आवंटित होंगी दुकानें

इंदौर। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कृष्णपुरा क्षेत्र शिवाजी मार्केट की 126 दुकानों को शिफ्ट किए जाने के लिए मार्केट विभाग ने सभी दुकानों की पड़ताल कर 126 दुकानदारों की सूची बनाकर स्मार्ट सिटी कार्यालय भेज दी है। अब शिफ्टिंग का काम जल्द शुरू होगा।


पिछले डेढ़ वर्ष से शिवाजी मार्केट के दुकानदारों को शिफ्ट किए जाने का मामला चल रहा है। वहां कान्ह के कई हिस्सों को संवारने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के कार्य होंगे। इसकी योजना पहले ही तैयार हो चुकी है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां के दुकानदारों के लिए निगम द्वारा नंदलालपुरा क्षेत्र में नया मार्केट बनाया गया है और जल्द ही दुकान आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह मार्केट निगम का है और इसमें वर्षों पहले दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई थीं। अब मार्केट विभाग ने 126 दुकानदारों का सर्वे कर सूची तैयार कर स्मार्ट सिटी को भेज दी है। नया मार्केट भी बनकर तैयार है। वहां अंतिम दौर के कार्य चल रहे हैं, जिनके पूरे होते ही लॉटरी के माध्यम से दुकानदारों को बुलाकर आवंटन किया जाएगा। इसके साथ-साथ कुछ अन्य क्षेत्रों के दुकानदारों को भी वहां दुकानें अलॉट किए जाने की तैयारी है।

Share:

24 गायों के कंकाल मिले, मृत गायों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराया जाएगा कलेक्टर ने एसडीएम को सौंपा जांच का जिम्मा

Thu Mar 3 , 2022
गायों की मौत पर बवाल… प्रशासन ने दिए जांच के आदेश इंदौर। खुड़ैल क्षेत्र (scavenger field) के पेड़मी में स्थित अहिल्या माता गोशाला (Ahilya Mata Gaushala) में गायों की मौत को लेकर बवाल मचने के बाद कलेक्टर ने जांच के लिए एसडीएम की नियुक्ति (Appointment of SDM) कर सभी मृत गायों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved