उज्जैन। नगर निगम मतदान के मद्देनजर 48 घंटे का ड्राय-डे प्रशासन ने घोषित किया है, मगर उसके पहले दो दिनों में ही लगभग 2 करोड़ रुपए की शराब बिकी, तो मतदाता ओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा शराब बांटने का काम भी जमकर हुआ लेकिन इस अवधि में आबकारी विभाग कहीं से भी एक बोतल शराब तक नहीं पकड़ पाया। नगर निगम चुनाव के प्रचार के साथ ही कई प्रत्याशियों ने मतदान अपने पक्ष में कराने के लिए शराब प्रेमियों को शराब परोसना शुरू कर दी थी और लगभग हर दिन शराबियों को जमकर मुफ्त की शराब बाँटी गई। नगर निगम चुनाव की वोटिंग से 48 घंटे पहले सभी देशी विदेशी मदिरा दुकानों को बंद कर दिया था और इस अवधि में शराब का विक्रय प्रतिबंध किया गया था लेकिन कई प्रत्याशियों ने इन दो दिनों में जमकर शराब बांटकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया और कई इलाकों में जमकर शराब बाँटी गई। इस अवधि में शहर का आबकारी अमला पूरी तरह से सुस्त पड़ा रहा है और शहर में किसी भी स्थान से शराब बरामदगी की कार्रवाई नहीं हुई। वहीं पुलिस ने भी कहीं से शराब जब्त नहीं की। जबकि इंदौर रोड फोरलेन सहित कई सूने क्षेत्रों में लोग खुले में बैठकर शराबखोरी करते दिखाई दिए।
हरिफाटक के समीप बाईक पर नहीं बैठाने पर युवक को पीटा
कल देर रात नलिया बाखल निवासी युवक हरिफाटक पुल के समीप से गुजर रहा था। इस दौरान दो बदमाशों ने उसे रोका और लिफ्ट देने को कहा। मना करने पर आरोपियों ने उसे घेरकर पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। नीलगंगा थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि नलिया बाखल में रहने वाला पराग मालवीय कल रात साढ़े 11 बजे हरिफाटक पुल के समीप से गुजर रहा था। इस दौरान मन्नत गार्डन के सामने उसे दो बदमाशों ने रोका तथा लिफ्ट मांगी। मना करने पर दोनों ने विवाद कर लिया और उसे रोककर बुरी तरह से पीटा तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पिटाए पराग की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved