भोपाल। मध्यप्रदेश में हर वर्ष फरवरी के अंत में लागू होने वाली आबकारी नीति इस बार जनवरी के अंत में लागू होगी। ठेकेदारों से सुझाव लेने के बाद नई आबकारी नीति तैयार कर ली गई है। इसके तहत ठेकेदारों के लिए जितनी लाइसेंस फीस बढ़ाई जाएगी, उसी के अनुरूप एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। नई आबकारी नीति के तहत देशी शराब पर 6 फीसदी, जबकि विदेशी शराब पर 10 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव है। पिछले 4 साल से देसी पर और 2 साल से विदेशी शराब पर उत्पाद शुल्क नहीं बढ़ाया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved