इंदौर, संजीव मालवीय। पंकज उधास (Pankaj Udhas) की गजल ‘हुई महंगी बहुत ही शराब कि…थोड़ी-थोड़ी पीया करो’ अब उलटी साबित हो जाएगी। शराब 1 अप्रैल से 20 प्रतिशत सस्ती हो रही है, जिसका असर देसी और विदेशी शराब (country and foreign liquor) दोनों पर पडऩे वाला है। बियर भी सस्ती हो जाएगी। इसके बाद अब देसी शराब का क्वार्टर 75 रुपए के बजाय 60 रुपए तो 170 रुपए में मिलने वाली बियर 140 रुपए तक में बिकेगी। इसका फायदा शराब के शौकीन कैसे उठाएंगे, यह उन पर निर्भर रहेगा।
1 अप्रैल से अधिकांश दुकानें नए शराब ठेकेदारों के हाथ में चली जाएंगी। पिछली बार इंदौर (Indore) में दो ग्रुप का शराब ठेकों पर आधिपत्य था और उनके हिसाब से ही शराब बेची जा रही थी, लेकिन इस बार फिर ग्रुप में शराब दुकानों की नीलामी हुई है और हर ग्रुप की दुकान छोटे से बड़े ठेकेदारों के हाथों में चली गई है। इससे आने वाले समय में शराब दुकानों में प्रतिस्पर्धा (Competition) तो बढ़ेगी ही, लेकिन आबकारी नीति (excise policy) में शराब के दामों में 20 प्रतिशत की कमी का असर 1 अप्रैल से ही नजर आने लगेगा और शराब सस्ती हो जाएगी। नई नीति में सरकार ने शराब ठेकेदारों का मार्जिन कम कर दिया है। पहले शराब ठेकेदारों को 30 प्रतिशत फायदा होता था, लेकिन उसे 10 प्रतिशत कम कर दिया गया है। हालांकि डिस्टिलरी का फायदा नहीं घटाया गया है।
शराब ठेकेदारों (wine contractors) का कहना है कि हमारे मार्जिन में कमी कर सरकार लोगों को सस्ते में शराब उपलब्ध करा रही है। अगर शराब सस्ती ही करना थी तो हमारा मार्जिन क्यों घटाया गया? इसी कारण अधिकांश ठेके अब निर्धारित राशि से कम में नीलाम हो रहे हैं। यह पहली ही बार है, जब शराब के दामों में इतनी कमी एक साथ की गई है। देसी शराब की बोतल पर सीधे 60 रुपए कम किए गए हैं, यानी अब 75 रुपए का क्वार्टर 60 रुपए में मिलेगा तो मसाला शराब के क्वार्टर में 30 रुपए की कमी आएगी और 110 रुपए में मिलने वाला क्वार्टर 80 रुपए में मिलेगा। बियर के दामों में भी अच्छी-खासी कटौती होगी और 1 अप्रैल से 140 रुपए की बोतल मिलने लगेगी। विदेशी शराब में आरएस अभी 1080 रुपए की बोतल आती थी, जो अब 880 रुपए में तो एमडी व्हिस्की 790 रुपए में मिलेगी।
मॉल की तरह बाय वन-गेट वन का ऑफर मिल रहा शराब दुकानों पर
कल वित्तीय सत्र का आखिरी दिन है और अधिकांश दुकानें वर्तमान ठेकेदारों द्वारा खाली कर दी जाएंगी। कई दुकानें घाटे की होने के कारण ठेकेदारों ने उन्हें लेने में रुचि नहीं दिखाई है। इस कारण स्टॉक क्लीयर करने के लिए कल से ऑफर शुरू हो गए हैं, जिससे शराबियों की पौ-बारह हो गई है। मॉल में जिस तरह से बाय वन-गेट वन के ऑफर चलते हैं, उसी तरह कई दुकानों पर कल एक बोतल पर एक बोतल फ्री का ऑफर दिया गया तो कई जगह डिस्काउंट रेट पर शराब बेची गई। कई ने शराबियों के लिए इंट्री फ्री कर दी तो किसी ने चखना फ्री कर दिया। इसके कारण कई दुकानों के अहातों पर अच्छी खासी भीड़ देखी गई। बताया जा रहा है कि आज और कल भी इस तरह के ऑफर शराब दुकानों पर देने की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved