img-fluid

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर उज्जैन में महामाया और महालया देवी को लगाया गया शराब का भोग

October 22, 2023


उज्जैन । ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी (Historical and Religious City) उज्जैन में (In ​​Ujjain) शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर (On Ashtami of Sharadiya Navratri) महामाया और महालया देवी को (To Mahamaya and Mahalaya Devi) शराब का भोग लगाया गया (Liquor was Offered) । परंपरा के मुताबिक, यह रस्म अदायगी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पूरी की। विक्रमादित्य के काल से चली आ रही परंपरा के मुताबिक सुख, शांति और समृद्धि के लिए श्री चौखंबा माता मंदिर में शराब की धार अर्पित की जाती है।


कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने विधि विधान से पूजन किया और शराब का भोग लगाने के बाद हाथ में शराब से भरी हांडी थामी और उसे लेकर कुछ दूर तक चले। उसके बाद यह हांडी कोटवार को थमा दी गई। यह यात्रा लगभग 27 किलोमीटर लंबी होती है और पूरे रास्ते में शराब की धार गिराई जाती है। इस 27 किलोमीटर की परिधि में अनेक मंदिर स्थित हैं। इस रास्ते में भूखी देवी, हरसिद्धि देवी, चौखंबा माता सहित 26 देवियों के मंदिर स्थित हैं जहां से होकर यह यात्रा गुजरती है।

इस यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न मंदिरों में अलग-अलग तरह से पूजा अर्चना की जाती है। कहा जाता है कि यह परंपरा विक्रमादित्य के काल में शुरू हुई थी और महा अष्टमी पर देवी को शराब का भोग लगाने से तमाम विपत्तियां व्याधियों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि यह परंपरा अब भी जारी है।

Share:

गुजरात के कपड़वंज में गरबा खेलते समय 17 साल के लड़के की कार्डियक अरेस्ट से मौत

Sun Oct 22 , 2023
खेड़ा । गुजरात के कपड़वंज में (In Gujarat’s Kapadvanj) नवरात्रि उत्सव के दौरान (During Navratri Festival) गरबा खेलते समय (While Playing Garba) 17 वर्षीय लड़के (17 year old Boy) की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई (Died of Cardiac Arrest) । अधिकारियों ने कहा कि घटना 20 अक्टूबर को हुई और पीड़ित की पहचान वीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved