• img-fluid

    लोडिंग वाहन में गुप्त चेंबर बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी

  • April 28, 2024

    इंदौर। शराब के अवैध निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के बाद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। कल तस्करी का एक नया तरीका सामने आया। आबकारी विभाग की टीम द्वारा एक ऐसा लोडिंग वाहन जब्त किया गया, जो बाहर से खाली दिख रहा था, लेकिन इसके अंदर गुप्त चेंबर बनाकर इसमें 100 पेटी बीयर का ले जाई जा रही थी। टीम ने वाहन और बीयर जब्त कर ली है, जबकि वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।


    आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि कल अलसुबह नावदापंथ तिराहे पर पुलिया के पास सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी दल के साथ जांच कर रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन अशोक लिलैंड दोस्त एमपी-09-जी-0406 यहां से गुजरा। जब इसे रोका गया तो ड्राइवर तेजी से गाड़ी छोड़कर भाग निकला। गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी खाली थी, लेकिन ड्राइवर के भागने के कारण संदेह होने पर जब बारीकी से जांच की गई तो गाड़ी में एक गुप्त चेंबर मिला। इसमें 100 पेटी में 2400 नग माउंट 6000 बीयर रखी हुई थी।

    इस पर टीम ने वाहन और बीयर को जब्त कर लिया। वाहन और बीयर की कीमत 11.88 लाख रुपए है। इसी तरह टीम ने कल सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजकुमार निगम के नेतृत्व में जांच के दौरान बाइक पर जा रहे पंकज पिता सतीश कौशल निवासी श्रद्धानंद मार्ग नसिया रोड को तीन इमली के पास रोका। इस पर वह बाइक लेकर भागने लगा। टीम ने पीछा करते हुए उसे पकड़ा। उसके पास से 120 क्वार्टर देशी शराब के जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।

    Share:

    इंदौर-खंडवा बड़ी लाइन की सबसे लंबी सुरंग पर वन विभाग का अड़ंगा

    Sun Apr 28 , 2024
    नहीं मिल रही काम की अनुमति, बारिश में नहीं हो सकेगा काम इंदौर। प्रदेश सरकार के वन विभाग के कारण इंदौर-खंडवा बड़ी रेल लाइन प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी सुरंग का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। विभाग द्वारा अब तक रेलवे को काम की अनुमति नहीं दी गई है, जबकि इस महत्वपूर्ण कार्य को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved