• img-fluid

    चोरी की गाडियों से राजस्थान और गुजरात में शराब तस्करी

  • April 03, 2024

    कई गाडिया चुराने का अंदेश, कार से ही आए थे फॉच्र्यूनर चुराने-

    इंदौर। जुनी इंदौर थाना क्षेत्र से चोरी हुई फॉच्र्यूनर कार (Car) को पुलिस ने राजस्थान बार्डर से बरामद कर लिया है। पुलिस (Police) का कहना है कि इन चोरी की गाडियों का उपयोग राजस्थान और गुजरात में अवैध शराब की तस्करी के लिए होता है। गिरोह चोरी की गाड़ी का हुलिया बदल देते है। इस गाड़ी में भी कई चेंज कर दिए गए थे। ताकि पुलिस न पकड़ सके।


    कुछ दिन पहले जुनीइंदौर थाना क्षेत्र के सर्वेदयनगर से व्यापारी दिनेश परवाल की फॉच्र्यूनर गाड़ी कुछ ही मिंटो में सिक्योरिर्टी सिस्टम को हैक कर चुरा ली गई थी। यहां फुटेज में चोर एक अन्य कार में सवार होकर आए थे जो यहां लगे कैमेरे में कैद हो गए थे। यह कार क्राइम ब्रांच ने राजस्थान बार्डर के जालौन के पास से जब्त कर ली है। डीसीपी क्राइम हंसराजसिंह ने बताया कि यह इलाका राजस्थान और गुजरात बार्डर से लगा हुआ है। यहां विश्नौई गैग सक्रिय है। ये गैग देश भर से कारे चुराती है। इन कारों का उपयोग गुजरात और राजस्थान में कार तस्करी में होता है। वहां की पुलिस ने जानकारी मांगी गई है आशंका है कि इंदौर से चोरी कुछ और कारे वहां चल रही हो। वहीं उन्होने बताया कि ये गिरोह एक दो दिन में ही कार का हुलिया बदल देते है। इस गाड़ी में भी कई चेंज कर दिए थे। लेकिन पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।

    Share:

    IPL 2024: मैं दिल्ली का लड़का हूं और यहीं से खेलना है... मयंक यादव ने क्यों कही ये बात

    Wed Apr 3 , 2024
    नई दिल्ली: मयंक यादव अपनी तूफानी गेंदबाजी से कुछ ही दिनों में क्रिकेटजगत में छा गए हैं. आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने वाले मयंक ने मंगलवार को जिस अंदाज में कैमरन ग्रीन के डंडे उड़ाए, उससे बड़े-बड़े दिग्गजों के होश उड़ गए हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस उन्हें जल्दी से जल्दी टीम इंडिया से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved