कार में भरी थी डेढ़ लाख रुपए की 25 पेटी अंग्रेजी शराब
इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर कल एसीपी ट्रैफिक ने एक कार को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो चालक कार लेकर फरार हो गया। उन्होंने उसका पीछा किया तो चालक कार छोडक़र भाग गया। कार में 25 पेटी शराब भरी थी। ट्रैफिक टीम ने कार एरोड्रम पुलिस को सांैप दी, जहां अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कल रात एसीपी ट्रैफिक अजीतसिंह चौहान अपनी टीम के गोविंदसिंह तोमर, राजकुमार शर्मा, दिनेश जाट और अरुण के साथ सुपर कॉरिडोर पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार वहां से गुजरी। उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक कार लेकर चंपत हो गया। टीम पीछे लगी तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोडक़र भाग गया। टीम कार के पास पहुंची तो उसमें शराब की 25 पेटियां भरी थीं। इस पर एसीपी ने एरोड्रम टीआई कल्पना चौहान को जानकारी दी। थाने का बल वहां आया और कार को जब्त कर लिया। टीआई का कहना है कि शराब की कीमत डेढ़ लाख रुपए के लगभग है। कार नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved