• img-fluid

    फिल्मी स्टाइल में चैकिंग से भागा शराब तस्कर, पीछा कर कार रोकी तो कार छोडक़र हुआ फरार

  • April 16, 2024

    • कार में मिली 115 पेटी बियर जब्त की गई, आबकारी विभाग कर रहा आरोपी की तलाश

    इन्दौर। शहर में सख्ती के बाद भी शराब तस्करी कम नहीं हो रही है। कल रात ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें आबकारी विभाग ने फिल्मी स्टाइल में एक शराब तस्कर को घेराबंदी कर पकडऩे की कोशिश की, लेकिन इससे वह बच निकला तो टीम ने पीछा करते हुए कार को रोका। यह देख तस्कर कार छोडक़र ही भाग निकला। कार से 115 पेटी बियर जब्त की गई।

    आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप कार में शराब की तस्करी की जा रही है। कार से बड़ी मात्रा में शराब इंदौर से राऊ होते हुए धार जा रही है। इस पर सहायक जिला अधिकारी आरएस पचौरी और रामचरण डाबर के नेतृत्व में टीम के साथ राऊ के पास नाकाबंदी की गई। रात 12.30 बजे के बाद बताई गई कार (एमपी11-जी-5886) यहां से गुजरी तो टीम ने उसे रुकने का इशारा किया। इस पर ड्राइवर रुकने के बजाय कार तेजी से भगाता हुआ आगे निकल गया।


    यह देख टीम ने तुरंत अपने वाहनों से कार का पीछा शुरू किया। टीम ने राऊ के पास पीपल्या मल्हार में महाकाल ढाबे के पास कार को ओवरटेक करते हुए रोका। भागने का रास्ता न देख ड्राइवर कार से उतरा और भाग निकला। टीम ने पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल हो गया। बाद में जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें 115 पेटी बोल्ट बियर मिली, जिसका बाजार मूल्य 11.31 लाख रुपए है। टीम द्वारा आरोपी और बियर के बैच नंबर के आधार पर उसके मालिक दोनों की तलाश की जा रही है।

    Share:

    जहां पकड़ाता है, वहीं चैलेंज के साथ करता है वारदात

    Tue Apr 16 , 2024
    स्नेहनगर में हुई चोरी में पुलिस को पारदी गिरोह पर शक इन्दौर। झूलेलाल उत्सव के दौरान मोबाइल उड़ाने वाली पारदी गैंग के 27 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था। बताते हैं कि यह गिरोह जहां पकड़ाता है, वहीं चैलेंज के साथ वारदात करता है। कुछ दिन पहले जूनी इंदौर पुलिस ने भोपाल के पारदी डेरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved