img-fluid

मप्र में स्कूल से 250 मीटर तक नहीं खुलेंगे शराब दुकान

June 06, 2022

  • विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान
  • नशा मुक्त ग्राम पंचायतों को मिलेगा एक लाख रुपए का पुरस्कार

भोपाल। मप्र में स्कूल से 250 मीटर की दूरी तक शराब दुकान नहीं खुलेंगे। 250 मीटर की दूरी के बाद ही शराब दुकान खोलने की इजाजत मिलेगी। वहीं अमरकंटक रिजर्व फॉरेस्ट घोषित होगा। नशा मुक्त ग्राम पंचायतों को मिलेगा एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की। सीएम शिवराज ने कहा कि ट्रिपल आर की बात पीएम मोदी ने भी की है। रिडयूज, रीयूज, रिसाइकल। हर दफ्तर में सोलर प्लांट लगाए और बिजली बचाएं। जब आपका जन्मदिन हो आप मेरे साथ आकार पेड़ लगाएं। मैं अब रोजाना तीन पेड़ लगाऊंगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि नदियों की पूजा करें, उनकी स्थिति बदलनी है। मेरे मन में भाव आया की रोज मैं पेड़ लगाऊं, पर बस अगर मैं इसपर भाषण देता रहूं की पेड़ लगाओ तो कोई काम का नहीं रहेगा। सोचो क्या अकेले शिवराज के पेड़ लगाने से काम चलेगा क्या। जितनी ऑक्सीजन की जरूरत है उतना तो प्रकृति को लौटाओ। मेरी हाथ जोड़ कर प्रदेश वसियों से अपील है कि पेड़ लगाएं।


अमरकंटक को रिजर्व फॉरेस्ट घोषित करेंगे
सीएम ने कहा कि आज एक कठोर फैसला मैं कर रहा हूं। हम अमरकंटक को रिजर्व फॉरेस्ट घोषित करेंगे। केवल जो अमरकंटक का आबादी वाला क्षेत्र है, उस क्षेत्र को हम छोड़ेंगे। जो लोग वहां रह रहे हैं, वो वहां रहेंगे। उनको दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन अब पेड़ काटते जाओ और बसाते जाओ नहीं चलेगा। अमरकंटक सीमेंट कांक्रीट का जंगल हो जाएगा तो नर्मदा जी कहां से बचेंगी। अगर बचाना है तो हमको कुछ तो कठोर कदम उठाने पड़ेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि अमरकंटक से यूकेलिप्टस के पेड़ कटवा रहा हूं। वहां पर हम अपने स्थानीय प्रजाति जैसे नीम, मौलश्री, बरगद के पड़े लगवाने का काम करेंगे।

Share:

राज्यपाल धनखड़ की जगह CM ममता बनर्जी होंगी यूनिवर्सिटीज की चांसलर, प्रस्ताव को दी मंजूरी

Mon Jun 6 , 2022
कोलकाता: बंगाल कैबिनेट ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को स्टेट यूनिवर्सिटी के चांसलर के पद से हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. अब ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की जगह यूनिवर्सिटीज की चांसलर होंगी. अब इस फैसले को पश्चिम बंगाल के विधानसभा में पास कराना होगा. बता दें कि 10 जून से पश्चिम बंगाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved