img-fluid

शराब दुकानों पर लगेंगे ताले, मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

  • January 23, 2025

    भोपाल: सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की बात कही थी, जिसका औपचारिक ऐलान आज मुख्यमंत्री ने कर दिया है, उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 11 जिलों में आने वाले 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू की जाएगी, यहां की सभी शराब दुकानों को बंद किया जाएगा. ऐसे में अब इन धार्मिक नगरों में शराब की सभी दुकानों पर ताले लग जाएंगे. सीएम मोहन यादव यह ऐलान नरसिंहपुर जिले में किया है.

    सीएम मोहन यादव ने नरसिंहपुर जिले में आज प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी पहले दी थी. लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इसकी तैयारियां कर ली गई हैं. माना जा रहा है कि जिन जिलों के शहरों में यह शराबबंदी होनी है वहां के प्रशासन को सरकार की तरफ से आदेश भेजा जाएगा और यहां की लाइसेंसी शराब दुकानों को बंद करा दिया जाएगा.


    एमपी की 17 जगहों पर होगी शराबबंदी
    उज्जैन (महाकालेश्वर मंदिर)
    अमरकंटक (नर्मदा उद्गम स्थल, नर्मदा मंदिर)
    महेश्वर (पर्यटन नगरी, नर्मदा किनारे कई प्राचीन मंदिर)
    ओंकारेश्वर (12 ज्योर्तिलिंगों में से एक भगवान ममलेश्वर का मंदिर)
    ओरछा (भगवान रामराजा सरकार की नगरी)
    मंडला (नर्मदा के प्रसिद्ध घाट, भक्तों की भीड़ लगती है.)
    मुलताई ( प्रसिद्ध धार्मिक ताप्ती नदी का उद्गम स्थल)
    जबलपुर (नर्मदा के किनारे बसा शहर, भेड़ाघाट)
    दतिया (प्रसिद्ध पीतांबरा माई का मंदिर)
    नलखेड़ा (मां बगुलामुखी माता का प्रसिद्ध मंदिर)
    चित्रकूट (धार्मिक नगरी, भगवान राम ने वनवास का समय यहा बिताया था.)
    सलकनपुर (प्रसिद्ध देवी मंदिर)
    मैहर (मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर)
    मंदसौर ( भगवान पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर)
    बरमान घाट और मंडेलश्वर ( दोनों ही मां नर्मदा के प्रसिद्ध घाट हैं.)
    पन्ना (जुगलकिशोर भगवान का प्राचीन मंदिर)
    सांची को भी इसमे शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह बेहद प्राचीन जगह है.

    बता दें कि इन जगहों को मध्य प्रदेश के अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में धार्मिक नगरी घोषित किया जा चुका है. जहां पर कई बार कैबिनेट की बैठकें भी हो चुकी हैं. धार्मिक नगरी होने की वजह से यहां हर दिन बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं, जिसके चलते यहां पहले भी कई बार शराबबंदी की मांग उठ चुकी है. संत महात्मा भी यहां शराबबंदी की मांग कर चुके थे, ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शराबबंदी का ऐलान कर दिया है.

    बताया जा रहा है कि मार्च में होने वाले बजट सत्र में जिन 17 शहरों में सरकार शराबबंदी करना चाह रही है, उसको लेकर आबकारी नीति में संशोधन का प्रावधान पास करवाया जा सकता है, क्योंकि 1 अप्रैल से नया वित्तीय साल शुरू होगा, ऐसे में इन शहरों में शराबबंदी का ड्राफ्ट पहले ही तैयार करके उस पर अमल किया जाएगा. फिलहाल सीएम मोहन की घोषणा के बाद यह तय है कि अब प्रदेश के 11 जिलों में आने वाले 17 धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी होगी.

    Share:

    शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Thu Jan 23 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर (To Shiv Sena founder Balasaheb Thackeray on his Birth Anniversary) श्रद्धांजलि अर्पित की (Paid Tribute) । उन्होंने बालासाहेब के सिद्धांतों और संस्कृति के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved