इंदौर: निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब बेचने पर आबकारी विभाग ने सनावदिया और कंपेल की शराब दुकान सील कर दी हैं। इसके अलावा लाइसेंस भी एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर के आदेश पर की गई। दोनों शराब दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब बेचने व अन्य अनियमितता पाए जाने पर विभाग द्वारा केस दर्ज करके कलेक्टर को कार्रवाई के लिए भेजे गए थे। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि कलेक्टर ने दोनों शराब दुकानों पर दस-दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved