उज्जैन। तीर्थस्थल (Holy pilgrimage) उज्जैन (Ujjain) में शासन द्वारा शराब बंदी (Alcohol prohibition) घोषित किए जाने के बाद बाहर के दुकानदारों ने पियक्कड़ों (drunkards) के लिए शराब सर्विस ( liquor service) शुरू कर दी है। यह वैन उज्जैन शहर में घूमती हुई देखी जा सकती है, जिसमें पियक्कड़ों को मुफ्त लाने-ले जाने की सुविधाएं दी जा रही है। यह वैन देशी शराब ठेके पर पियक्कड़ों को लाने के बाद वापस उन्हें उसी जगह पर छोड़ देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved