• img-fluid

    डायमंड कॉलोनी में रातोरात खुल गई शराब दुकान

  • November 02, 2022

    जनसुनवाई में पहुंचे रहवासी, पिछली जनसुनवाई से सबक लेकर अधिकारी संवेदनशील नजर आए

    इंदौर। विवेकानंद सरकारी स्कूल, रहवासी क्षेत्र (Vivekananda Government School, Residential Area) का भी ख्याल नहीं किया। रातोरात आबकारी विभाग ने जंजीरवाला स्क्वेयर के पास स्थित डायमंड कालोनी में शराब की दुकान खुलवा दी। जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों ने दुकान हटाने की शिकायत की।

    100 मीटर के दायरे में एक तरफ तो प्रशासन सिगरेट, तम्बाकू की दुकानें नहीं खोलने की बात कर रहा है, वहीं विवेकानंद स्कूल के पास शराब दुकान खोल दी। पॉश कॉलोनी में जहां हजारों परिवार निवास करते हैं, इनके बीचोबीच शराब की दुकान का आहता खोल दिया गया है। डायमंड कालोनी के रहवासियों ने शिकायत दर्ज कराते हुए नारेबाजी भी की। जनसुनवाई मे पहुंचे आवेदनों में कल अधिकारियों की कार्यप्रणाली अधिक संवेदनशील और बदली हुई नजर आई। 18 अक्टूबर को दिव्यांग कृष्णा के साथ हुई घटना और एडीएम पवन जैन पर गिरी गाज के बाद जनसुनवाई का माहौल बदला-बदला नजर आया। आम दिनों में एक बजे बंद हो जाने वाले दरवाजे कल दोपहर तीन बजे तक खुले रहे। परिवारों के मसले सुलझाने से लेकर दिव्यांगों को व्हीलचेयर भी नसीब हुई।


    कालोनाइजर ने फर्जी नक्शे बनाए

    विकासशील गृह निर्माण सहकारी संस्था कालानीनगर के कालोनाइजर के खिलाफ शिकायत करते हुए आवेदक ने बताया कि उक्त कालोनाइजर ने नक्शों में फेरबदल कर अवैधानिक रूप से भूखंडों का क्रय-विक्रय किया। कालोनाइजर वीरेंंद्र गुप्ता के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे मनजीतसिंह ने बताया कि विकासशील गृह निर्माण सहकारी संस्था या कोई भी सरकारी संस्था की अनुमति प्राप्त नक्शे की सम्पूर्ण भूमि किसी भी एक व्यक्ति को नहीं बेची जा सकती, जबकि यहां खुलेआम धोखाधड़ी की जा रही है, वहीं इकबाल पिता इस्माइल ने वन परिक्षेत्र अधिकारी के खिलाफ शिकायत में कहा कि रेंजर जयवीरसिंह के कहने पर अवैध लकडिय़ों की माल ढुलाई की ओर अब उसका ही वाहन उक्त अधिकारी द्वारा राजसात करा दिया गया।

    Share:

    राहुल से दूर रखेंगे विधायकों और नेताओं को

    Wed Nov 2 , 2022
    पैदल यात्रा में केवल वे ही नेता मिलने जा सकेंगे, जिन्हें  मिलेगी अनुमति, वो भी मात्र 5-10 मिनट साथ चल सकेंगे इन्दौर। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि यात्रा जब पैदल चलेगी, तब केवल वे ही नेता मिल सकेंगे, जिनके नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congres) की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved