रायपुर: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में हुए कथित 20000 हजार करोड़ घोटाले मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी ने दावा किया है कि बिना सरकार की संलिप्तता के बगैर इतना बड़ा घोटाला संभव नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने इस मामले में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की. बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने शुक्रवार को कह कि, मैं कांग्रेस के घोटाले का पर्दाफाश करने आया हूं. बिना करप्शन के कांग्रेस नहीं रह सकती.
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार में बड़ा शराब घोटाला हुआ है. मार्च 2023 में 35 स्थानों पर ED ने सर्च ऑपरेशन चलाए थे और उसमें जो तथ्य आए उसमें शराब घोटाला सामने आया. बीजेपी ने दावा किया कि चार साल में 2000 करोड़ का घोटाला हुआ. केके शर्मा ने बताया कि इसका सूत्रधार अनवर डेवर है, जो रायपुर के मेयर ऐजाज डेवर का बड़ा भाई है.
उन्होंने कहा कि, इसमें छत्तीसगढ़ के बड़े नौकरशाह और राजनेताओं का साठ गाठ है. अनवर ने शराब के करप्शन पर कब्जा कर लिया है. बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने बताया कि,2019 में अनवर ने एक बैठक बुलाई, जिसमें शराब सप्लायर और अधिकारी भी शामिल हुए. इसमें 75 रुपए से 150 रुपए के कमीशन की मांग की गई और इसके बदले लैंडिंग दर बढ़ाने की बात कही गई.
सरकारी दुकानों पर शराब बेचने का बनाया दबाव!
बीजेपी नेता केके शर्मा ने आगे कहा कि,अनवर ने बेहिसाब अवैध कच्ची और देसी शराब बेचने के लिए नकली बोतल बनवाई और उसे सरकारी दुकानों से बेचने के लिए उन पर दबाव भी बनाया. 800 दुकानों में इसे खपाया गया. यह डायरेक्ट रिटेल शॉप तक जाता था.
40 फीसदी अवैध शराब की बिक्री!
ED की जांच के बाद यह सामने आया कि सरकारी दुकानों से कुल बिक्री का लगभग 40% अवैध शराब की बिक्री हुई. इस भ्रष्टाचार का पैसा अनवर के साथ-साथ वह अपने राजनीतिक आका को भेजता था. बीजेपनी प्रवक्ता ने केके शर्मा ने कहा कि, भूपेश बघेल जी आपका और अनवर ढेवर के बीच रिश्ता क्या है? सरकार के आबकारी मंत्री इसपर चुप क्यों है. वर्तमान कांग्रेस सरकार कांग्रेस की ATM हैं. राहुल गांधी, सोनिया गांधी आपको इसका जवाब देना होगा.
‘द्वंद देखिए और आनंद लें’
केके शर्मा ने कहा, यह आर्थिक मामला नहीं है बल्कि इससे जनता का स्वास्थ्य भी प्रभावित हुआ. भूपेश बघेल इस मामले में कुतर्क दे रहे हैं.बघेल सरकार जांच की आंच अपने तक होने की बात कर रही है, क्या यह आपकी आशंका है या इसकी स्वीकारोक्ति. बीजेपी ने भूपेल सरकार से इस्तीफा देन की मांग की है. सचिन पायलट की यात्रा पर बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि स्पष्ट है कि वहां आपस में जुबानी लाठी चल रही है और सीएम और पूर्व सीएम के बीच के द्वंद को देखिए और इसका आनंद लीजिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved