• img-fluid

    शराब घोटाला, मनीष सिसोदिया ने जेल से बयां किया दर्द !

  • April 05, 2024

    नई दिल्ली (New delhi)। शराब घोटाले (liquor scam) के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र (पटपड़गंज) के लोगों के नाम चिट्ठी लिखी है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने लिखा कि जल्द ही बाहर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई. हम सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया. जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं.

    मनीष सिसोदिया, पिछले एक साल से दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं. इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह इस मामले में जमानत के बाद जेल से रिहा हुए थे. रिहाई के बाद उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के परिजनों से मुलाकात की.



    केंद्र सरकार पर साधा निशाना
    अपनी इस चिट्ठी में मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था, अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी और नेल्सन मंडेला को भी जेल में रखा. अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ.

    हर बच्चे को सही शिक्षा मिले
    मनीष सिसोदिया ने इस चिट्ठी में लिखा कि विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी है. मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई. अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है. वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी. चिट्ठी में उन्होंने लिखा, “शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All”
    मनीष सिसोदिया ने लिखा कि जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा. आप लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत है. मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा. सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है. आप सब अपना ख्याल रखिए.

    Share:

    T20 महिला विश्व कप ग्लोबल क्वालीफायर: युगांडा की टीम घोषित

    Fri Apr 5 , 2024
    कंपाला (Kampala)। युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) (Uganda Cricket Association (UCA) ने 19 अप्रैल से 2 मई तक संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के अबू धाबी (Abu Dhabi) में होने वाले टी20 महिला विश्व कप ग्लोबल क्वालीफायर (T20 Women’s World Cup Global Qualifier) के लिए अंतिम टीम की घोषणा कर दी है। मुख्य कोच लॉरेंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved