img-fluid

MP में होली पर हुई 100 करोड़ रुपए से अधिक की शराब बिक्री

March 09, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होली (Holi 2023) के मौके पर शराब की जमकर बिक्री हुई. होली यानि धुलेंडी (dhulendi) पर एक दिन में 100 करोड़ रुपए से अधिक की शराब (Liquor) लोग डकार गए. आबकारी विभाग का अनुमान है कि पांच दिवसीय पर्व के दौरान मध्य प्रदेश में 350 करोड़ रुपए की शराब बिक्री होगी. बता दें कि पांच दिवसीय होली पर्व (five day holi festival) की शुरुआत बुधवार से हो गई है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में होली और रंगपंचमी पर ड्राइडे घोषित किया गया था.

बावजूद इसके लोगों पर होली का खुमार ऐसा चढ़ा कि लोग 100 करोड़ की शराब पी गए. कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों से लोगों की होली बेरंग मन रही थी. लेकिन इस बार रंगों के पर्व पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया. होली की मस्ती को दोगुना करने के लिए लोगों ने शराब का सहारा लिया. नतीजतन एक दिन में ही करीब 100 करोड़ से अधिक की शराब बिक्री हुई.


अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में एक दिन का आबकारी लाइसेंस फीस 34 करोड़ रुपए है. 34 करोड़ रुपए निकालने के लिए संपूर्ण प्रदेश में एक दिन 52-53 करोड़ रुपए की शराब बिक्री होती है. लेकिन होली के दिन प्रदेश में 100 करोड़ रुपए से अधिक की शराब बिक्री हो गई. अधिकारी के मुताबिक पांच दिवसीय पर्व के दौरान रंगपंचमी तक करीब 350 करोड़ से अधिक की शराब बिक्री होने का अनुमान है.

अधिकारी ने बताया कि राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में 224 करोड़ रुपए आबकारी विभाग की सालाना लाइसेंस फीस है. इस हिसाब से एक दिन की सीहोर जिले की आबकारी फीस 60 लाख रुपए होती है. 60 लाख रुपए को निकालने के लिए प्रतिदिन 90 लाख रुपए की शराब बिक्री की जाती है. लेकिन होली के पहले ही दिन करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की शराब बिक्री हुई है. आबकारी अधिकारी का मानना है कि पांच दिवसीय पर्व में रंगपंचमी तक पांच करोड़ की शराब की बिक्री होगी. आबकारी अधिकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार ने साल में चार दिन ड्राइ डे घोषित किया है. 15 अगस्त, 26 जनवरी, दो अक्टूबर गांधी जयंती और होली के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहती हैं. होली पर्व के पहले दिन अलग-अलग जिलों में ड्राइडे घोषित किया गया था. सीहोर जिले में रंगपंचमी के दिन ड्राइ डे घोषित किया गया है. रंगपंचमी पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

Share:

एक्टर सतीश कौशिक हुए पंचतत्व में विलीन, देर शाम हुआ अंतिम संस्कार

Thu Mar 9 , 2023
मुंबई: जाने- माने कॉमेडी एक्टर सतीश कौशिक (actor satish kaushik) ने कार्डियक अरेस्ट के चलते दम तोड़ दिया. परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शौक की लहर है. होली पार्टी में शामिल होने के लिए ही तो सतीश कौशिक दिल्ली आए थे. किसे पता था कि एक्टर इस तरह अलविदा कह जाएंगे. सबसे ज्यादा धक्का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved