नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों से पहले (Ahead of Elections) आबकारी विभाग ने घोषणा की है कि (The Excise Department has Announced that) दिल्ली में (In Delhi) शुक्रवार शाम से (From Friday Evening) तीन दिनों तक (For 3 Days) शराब की बिक्री (Liquor Sale) पर प्रतिबंध रहेगा (Will Banned) । तीन दिन का प्रतिबंध चुनाव प्रचार खत्म होने से लेकर मतदान खत्म होने तक लागू रहेगा। सात दिसंबर को जब मतगणना होगी तो शराब बिक्री पर फिर से रोक रहेगी।
विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया, “दिल्ली में निकाय चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने 2 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे से 4 दिसंबर, 2022 को शाम 5,30 बजे तक और फिर से 7 दिसंबर, 2022 को दिल्ली के पूरे एनसीटी में मतगणना के दिन ड्राय डे घोषित किया है।”
अधिसूचना में कहा गया है कि इन दिनों सभी शराब की दुकानें, बार, बिक्री के आउटलेट बंद रहेंगे। आबकारी विभाग और दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए शहर में गश्त करेगी कि शराब का अनधिकृत भंडारण या अनधिकृत शराब का परिवहन नहीं हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved