img-fluid

अब जाम छलकाना होगा महंगा, आज से बढ़ जाएंगे शराब के दाम

April 01, 2022

प्रयागराज । सस्ती शराब (alcohol) के जाम छलकाने वालों को शुक्रवार (आज) से ज्यादा खर्च करने होंगे। नई आबकारी नीति (new excise policy) में पहली अप्रैल (April) से सस्ती शराब के दाम बढ़ने (price rise) जा रहे हैं। टेट्रा पैक वाली शराब 10 रुपये प्रति पैक महंगी होने जा रही है। वहीं, 150 रुपये से कम वाले पव्वे की शीशी भी 10 रुपये तक महंगी हो जाएगी।


इसी ब्रांड में अद्धी की बोतल 20 रुपये और 750 एमएल वाली बोतल 40 रुपये तक महंगी हो जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि रेगुलर ब्रांड या ऐसी अंग्रेजी शराब जिनके पव्वे की कीमत 150 रुपये या इससे अधिक है, उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। शराब की नई कीमतों पर गुरुवार को पूरे दिन गोदामों में जद्दोजहद चली। सिस्टम पर नए रेट अपलोड किए गए।

Share:

मुख्यमंत्री योगी का ऐलान, UP के युवाओं को 100 दिन में देंगे 10 हजार नौकरियां

Fri Apr 1 , 2022
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को घोषणा की है कि प्रदेश के युवाओं को 100 दिन में दस हजार नौकरियां (Jobs) दी जाएंगी। उन्होंने यह निर्देश अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के समस्त चयन आयोगों, बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि एक सत्र से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved