प्रयागराज । सस्ती शराब (alcohol) के जाम छलकाने वालों को शुक्रवार (आज) से ज्यादा खर्च करने होंगे। नई आबकारी नीति (new excise policy) में पहली अप्रैल (April) से सस्ती शराब के दाम बढ़ने (price rise) जा रहे हैं। टेट्रा पैक वाली शराब 10 रुपये प्रति पैक महंगी होने जा रही है। वहीं, 150 रुपये से कम वाले पव्वे की शीशी भी 10 रुपये तक महंगी हो जाएगी।
इसी ब्रांड में अद्धी की बोतल 20 रुपये और 750 एमएल वाली बोतल 40 रुपये तक महंगी हो जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि रेगुलर ब्रांड या ऐसी अंग्रेजी शराब जिनके पव्वे की कीमत 150 रुपये या इससे अधिक है, उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। शराब की नई कीमतों पर गुरुवार को पूरे दिन गोदामों में जद्दोजहद चली। सिस्टम पर नए रेट अपलोड किए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved