• img-fluid

    महाकाल की नगरी उज्जैन में महाअष्टमी पर आज बंटेगा शराब का प्रसाद, 14 घंटे तक चलेगी नगर पूजा

  • April 16, 2024

    उज्जैन (ujjain) । विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की नगरी उज्जैन में ऐसी कई परंपरा हैं, जो आज भी बरकरार हैं. यहां चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की अष्टमी (Ashtami) को राजा विक्रमादित्य के समय शुरू हुई परंपरा को वर्तमान में भी उसी तरह निभाया जा रहा है. यह परंपरा भी काफी अनूठी है. इसमें महामाया और देवी महालाया मंदिरों में माता को शराब का भोग लगाया जाता है.

    मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को देवी मंदिरों में शराब का भोग लगाने से शहर में महामारी के प्रकोप नहीं रहता. लगभग 27 KM लंबी इस महापूजा में 40 मंदिरों में शराब चढ़ाई जाती है. अब मंगलवार सुबह महाअष्टमी को माता महामाया और देवी महालाया को विधि विधान से पूजा कर शराब का भोग लगाया जाएगा.

    14 घंटे तक चलेगी नगर पूजा
    24 खम्बा माता मंदिर के पुजारी प्रकाश गुरु ने Local 18 को बताया कि नगर पूजा में निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर सहित सभी अखाड़ों के संत, महंत 24 खंभा माता मंदिर से नगर पूजा की शुरुआत करेंगे. अनेक देवी व भैरव मंदिरों में पूजा करते हुए चलेंगे. नगर पूजा में 12 से 14 घंटे का समय लगेगा. रात करीब नौ बजे गढ़कालिका क्षेत्र स्थित हांडी फोड़ भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ नगर पूजा संपन्न होगी.


    महाअष्टमी पर नगर पूजा का विधान
    महाष्टमी पर सुबह 8:00 बजे 24 खंभा माता मंदिर पर माता को शराब का भोग लगाकर यात्रा प्रारंभ होगी. नगर पूजा में निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर सहित सभी अखाड़ों के संत, महंत शामिल होंगे. साल मे एक बार यह परंपरा खुद कलेक्टर निभाते हैं. इसे शासकीय पूजा भी कहा जाता है. चैत्र नवरात्रि में नगर की सुख शांति के लिए यह परंपरा निभाई जाती है.

    भक्तों में बंटता है शराब का प्रसाद
    पूजन खत्म होने के बाद माता मंदिर में चढ़ाई गई शराब को प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में बांट दिया जाता है. इसमें बड़ी संख्या श्रद्धालु प्रसाद लेने आते हैं. उज्जैन में प्रवेश का प्राचीन द्वार है. नगर रक्षा के लिए यहां 24 खंबे लगे हुए थे, इसलिये इसे चौबीस खंभा द्वार कहते हैं. यहां महाअष्टमी पर सरकारी तौर पर पूजा होती है और फिर उसके बाद पैदल नगर पूजा की जाती है ताकि देवी मां नगर की रक्षा कर सकें और महामारी से बचाएं.

    Share:

    US: साइबर सिक्योरिटी फर्म ने नकली दवाएं बेच रहीं 250 वेबसाइट की बंद

    Tue Apr 16 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। वजन घटाने (Weight loss) और मधुमेह रोकने (preventing diabetes) के नाम पर नकली दवाएं बेचने (Selling fake medicines) वाली 250 से अधिक वेबसाइट (More than 250 websites) को बंद कर दिया गया है। साइबर सिक्योरिटी फर्म ब्रेडशील्ड (Cybersecurity firm BreadShield) ने जीएलपी 1 वर्ग में यह कार्रवाई की। साइबर सिक्योरिटी फर्म ब्रैंडशील्ड ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved