पीथमपुर। मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। धार के पीथमपुर में शराब माफियाओं ने पुलिस दल को कुचलकर मारने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इंडोरामा टोल नाके से अवैध शराब से भरा वाहन गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस दल चैकिंग के लिए पहुंचा और जैसे ही वाहन टोल नाके से गुजरा तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की। इस पर शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मियों को कुचलकर मारने की कोशिश की। पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved