• img-fluid

    पुलिस और उत्पाद विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाया बिहार में शराब माफिया ने – 14 लोग गिरफ्तार

  • April 06, 2023


    पटना । बिहार के बगहा में (In Bagaha, Bihar) शराब माफिया के खिलाफ (Against Liquor Mafia) छापेमारी करने गए (Went to Raid) पुलिस और उत्पाद विभाग के कर्मचारियों (Police and Excise Department Employees) को बंधक बनाने के आरोप में (Accused of Taking Hostage) 14 लोगों को गिरफ्तार किया (14 People Arrested) । एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महिला कान्सटेबल के साथ भी बदसलूकी की।


    बुधवार रात जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की एक टीम ने धड़ौली ढांगर टोली गांव से एक महिला गायत्री देवी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। टीम ने गायत्री देवी को थाने ले जाने के लिए पुलिस वैन में बैठाया। इसी दौरान गांव वालों ने उन पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया। उन्होंने पूरी पुलिस टीम को भी बंदी बना लिया जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह कर रहे थे।

    पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पटखौली आउटपोस्ट, नौरंगिया थाना और लौकरिया थाना से भारी तादाद में पुलिस बल धड़ौली ढांगर टोली गांव भेजा जिसने बंदी बनाई गई टीम को छुड़ा लिया। लौकरिया थाने के एक अधिकारी ने बताया, हमने गायत्री देवी और दूसरे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    Share:

    UPI यूजर्स के लिए RBI ने किया बड़ा ऐलान, अब पैसा नहीं होने पर भी होगा पेमेंट

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्ली: यूपीआई ऐप्स (UPI Apps) को इन दिनों सब लोग इस्तेमाल करने लगे हैं, जैसे कि फोन पे, गूगल पे, पेटीएम (Phone Pe, Google Pay, Paytm) इत्यादी. इन्हीं ऐप्स के जरिए रोजमर्रा के भुगतान तक होने लगे हैं. दूध की थैली खरीदनी हो या बिस्किट का पैकेट खरीदना हो, पेमेंट तो UPI (Unified Payment […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved