• img-fluid

    भारतीय खिलाड़ियों के किट बैग में मिली शराब, एयरपोर्ट पर पकड़ाए, होगी कार्रवाई

  • January 29, 2024

    नई दिल्ली: भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट (Indian domestic cricket tournament) के दौरान एक शर्मनाक मामला सामने आया है. अंडर-23 खिलाड़ियों के किट बैग से शराब की बोतलें मिली (Liquor bottles found in kit bags) हैं. इसके बाद खेल जगत में सनसनी मच गई है. अब इन खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) होना तय है. दरअसल, यह सारा मामला सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट (CK Nayudu Trophy Tournament) के दौरान सामने आया है. सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम ने 25 जनवरी को ही चंडीगढ़ को उसके घर में करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम चंडीगढ़ से राजकोट वापस आ रही थी.

    इसी दौरान जांच के बाद खिलाड़ियों की किट बैग से शराब की बोतलें मिलीं. क्रिकेटरों को जिस विमान में चढ़ना था उसके कार्गो क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब पाई गई. बाद में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने शराब जब्त कर ली. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) ने चंडीगढ़ से राजकोट वापस जाते हुए अपने अंडर-23 क्रिकेटरों के पास से शराब की बोतलें बरामद होने के बाद सोमवार को अनुशासनात्मक जांच शुरू करने का फैसला किया. बता दें कि गुजरात में शराब प्रतिबंधित है. हालांकि राज्य सरकार आगंतुकों को परमिट जारी करती है जो उसके समर्पित आउटलेट से शराब खरीद सकते हैं.


    SCA ने एक बयान में कहा, ‘चंडीगढ़ में एक कथित घटना हुई है, जिसे सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के संज्ञान में लाया गया है. कथित घटना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की नैतिक/अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद घटना की गहराई से जांच करेगी और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.’ सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हिमांशु शाह ने बताया है कि हमें खबर मिली है कि कुछ खिलाड़ी किट बैग में शराब के साथ पकड़े गए हैं. इस मामले की अभी जांच की जा रही है. मामले की पूरी जानकारी आने के बाद ही मैं इस पर कुछ कह पाउंगा.

    हिमांशु शाह ने कहा कि यदि कोई भी प्रोटोकॉल के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा और उसी के अनुसार एक्‍शन लिया जाएगा. SCA ने कहा कि चंडीगढ़ की यह कथित घटना हमारी जानकारी में आई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. SCA की अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद इसकी सही तरह से जांच करेगी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    MP कांग्रेस दफ्तर में मचा हंगामा! आपस में भिड़े कांग्रेसी, गालियों के बाद फेंककर मारीं कुर्सियां

    Mon Jan 29 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय (State Office of Madhya Pradesh Congress) में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ (Digvijay Singh and Kamal Nath) के समर्थक दो नेता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर गाली-गलौज और धक्कामुक्की हुई. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved