आरोपी कार से उतर कर हरकत करते सीसीटीवी कैमरे में कैद
इन्दौर। एमआईजी थाना क्षेत्र के छोटी खजरानी में एक धार्मिक स्थल के परिसर में शराब की बोतल और जूठन फेंके जाने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर कल दिनभर धार्मिक स्थल से जुड़े लोगों में आक्रोश बना रहा। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए एक अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
एमआईजी पुलिस ने बताया कि कल सुबह 4 बजे छोटी खजरानी स्थित एक धार्मिक स्थल के परिसर में अज्ञात युवक ने शराब की खाली बोतल तथा जूठन जाली से अंदर फेंक दिया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है, जिसमें एक युवक बलेनो कार से उतरकर हरकत करते दिख रहा है। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए धारा 295-ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है। डीसीपी आशुतोष आनंद ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद संबंधित युवक की तलाश की जा रही है, जिसने इस तरह की हरकत करते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved