संत नगर। उपनगर में लायन्स क्लब इंटरनेशनल (सर्विस विथ स्माइल) के अंतर्गत सेवा सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया गया। जिसमे लायन्स क्लब मन्नत द्वारा पर्यावरण पर गार्डन की सफाई कर नए पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया। कुष्ठ आश्रम में फलदार पौधे अमरुध और आवले के लगाए। उक्त जानकारी क्लब की अध्यक्ष किरण वाधवानी ने देते हुए बताया कि सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत फूड फार हन्गर के अंतर्गत जरुरत मंदो को चावल का वितरण किया। विजन के अंतर्गत नेत्रहीनो को चश्मो का वितरण व बुजुर्गो का सम्मान एवं चंचल चैराहे पर मास्क का वितरण किया गया। उक्त प्रोग्राम डिस्टिक्ट द्वारा दिए गए थे। डिस्टिक्ट डा. आरके चैरसिया के साथ ब्लड डोनेशन और डायबिटिज पर कार्य करने को कहा गया था और डिस्टिक्ट चेयरपर्सन डॉ. महेश मालवीय को साप्ताहिक प्रोग्राम के वेचुअल मीटिंग की जिम्मेदारी भी दी गई। मन्नत क्लब ने उक्त गतिविधियां मेम्बर्स के सीमा, शिवेन्द्र, अनुष्का वर्मा, नूरी तोलानी, रश्मि दुबे, भावना कलवानी, नूतन लखानी, हेमा वाधवानी, गोविंदराम वाधवानी के सहयोग से पूर्ण की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved