ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर क्लासिक के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार, 07 सितम्बर को किया जाएगा। यह कार्यक्रम सामाजिक दूरी के नियमों पालन करते हुए सीमित क्लब के मेंबरों के साथ होटल सेंट्रल पार्क में दोपहर 1.00 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में क्लब के नवीन कार्यकारिणी एवं क्लब के नवीन सदस्य शपथ लेंगे। समारोह में शपथ अधिकारी एमजेएफ लायन नितिन मांगलिक नवीन कार्यकारिणी टीम को शपथ दिलाएंगे।
लायंस क्लब के जनसम्पर्क अधिकारी लॉयन अमित गोयल ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रेसिडेंट पद पर लॉयन प्रवीण गुप्ता, सचिव पद पर लॉयन ललित गांधी, कोषाध्यक्ष पद पर लायन जगदीश अग्रवाल क्लब के सभी कार्यकारिणी एवं नवीन सदस्य शपथ लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर से पधारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन आलोक अग्रवाल, शपथ अधिकारी लायन नितिन मांगलिक क्लब के मार्गदर्शक लायन शिव शंकर अग्रवाल, आर सी लायन गुरप्रीत कौर एवं जेड सी लॉयन धर्मेंद्र जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।