जयपुर । राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शनिवार को साढ़े तीन साल बाद वनकर्मियों ने शेरनी तारा को लेकर जो उम्मीदें पाली थी, वो पूरी नहीं हो पाई। शेरनी तारा ने मृत शावक को जन्म दिया। शावक के मृत होने के कारण वन विभाग में शोक की लहर छा गई। वन विभाग अब मृत शावक का पोस्टमार्टम करवाएगा। वन्य विशेषज्ञों ने अभी भी शेरनी तारा के शावक होने की उम्मीद प्रकट की है। शेरनी के 72 घंटों बाद दूसरा शावक होने की संभावना रहती है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में साढ़े तीन साल पहले शेरनी तेजिका ने तेजस, त्रिपुर व तारा को जन्म दिया था। इसके साढ़े तीन बाद अब शेरनी तारा वनकर्मियों के लिए खुशखबरी लेकर आई थी, लेकिन तारा के मृत शावक होने के कारण वनकर्मियों में शोक छा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved