संत नगर। लायनस क्लब भोपाल मन्नत द्वारा लॉक डाउन के चलते कुछ जरूरतमदों को खादय सामग्री वितरित की गई। क्लब की अध्यक्ष किरण वाधवानी ने बताया कि उपनगर में बड़ी संख्या में ऐसे दिहाड़ी मजदूर हैं जो रोज कमाते हैं रोज खाते हैं और लॉकडाउन के चलते उनके समक्ष रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में कई बार मजदूर परिवारों को रात में भूखा ही सोना पड़ रहा है।
लॉकडाउन इस बार फुटपाथ तथा खुले में रहने वाले बेसहारा अति निर्धन लोगों के लिए आफत बन गया है क्योंकि सरकार द्वारा न तो उन्हें भोजन खिलाया जा रहा है और न हीं किसी भी सामाजिक संस्था द्वारा उन्हें भोजन बांटा जा रहा है। नगर निगम प्रशासन द्वारा चंद फुटपाथ ही लोगों को दिन में एक समय छोटा सा भोजन का पैकेट देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री की जा रही है। प्रशासन के अधिकारी खुद मनन करें क्या भूखे पेट या एक समय भोजन खाकर इन गरीबों का इम्यूनिटी पावर कमजोर होगा या नहीं और इम्युनिटी पावर कमजोर होगा तो करोना पॉजिटिव केस बढ़ेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved