मेड्रिड। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने बार्सिलोना की तरफ से 644वां गोल दागकर दिग्गज पेले के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 33 वर्षीय मेसी अब एक क्लब की तरफ से खेलते हुए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
अर्जेंटीना के सुपरस्टार मेसी ने ला लीगा में रियल वलाडोलिड के खिलाफ गोल कर यह उपलब्धि हासिल की। किसी एक क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद मेसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खुशी का इजहार किया।
उन्होंने लिखा, ‘मैंने जब फुटबॉल खेलना शुरू किया था, तब कभी नहीं सोचा था कि मैं कोई रिकॉर्ड तोड़ पाऊंगा। यहां तक कि पेले के इस रिकॉर्ड को जो आज मैंने हासिल किया। मैं मेरे परिवार, दोस्त, साथी खिलाड़ी और प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं जो कई वर्षों से मेरे साथ हैं और हर दिन मेरा साथ देते हैं।’ मेसी से पहले ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले ने सांतोस फुटबॉल क्लब के लिए 19 सीजन में 643 गोल किए थे। उन्होंने 15 साल की उम्र में सांतोस के लिए खेलना शुरू किया था और 1956 से 1974 तक 656 मैच में 643 गोल दागे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved