पेरिस (Paris)। अर्जेंटीना (Argentina) के विश्व कप विजेता फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने सोमवार को फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार (Best Male Player Award) अपने नाम किया। इस बार भी उन्होंने फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे को पीछे छोड़ दिया। वहीं, लगातार दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी स्पेन की अलेक्सिया पुटेलस रहीं।
कतर में पिछले साल एम्बाप्पे (mbappe) के फ्रांस के खिलाफ एक ऐतिहासिक फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) को विश्व कप की ट्रॉफी दिलाने के बाद मेसी ने एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा के खिलाफ 14 साल में सातवीं बार फीफा पुरस्कार हासिल किया है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
तीन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और कोचों के एक वैश्विक पैनल, फीफा के 211 सदस्य देशों में से प्रत्येक में चयनित पत्रकारों, ऑनलाइन प्रशंसकों द्वारा वोटिंग में अंतिम शॉर्टलिस्ट किया था। 35 वर्षीय मेसी ने विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए फीफा द्वारा दी जाने वाली गोल्डन बॉल ट्रॉफी की रेस में एम्बाप्पे को हरा दिया।
पुटेलस ने संयुक्त राज्य अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन और बेथ मीड को हराकर पुरस्कार अपने नाम किया, जिन्होंने 2022 में इंग्लैंड को यूरोपीय चैम्पियनशिप खिताब दिलाया। बार्सिलोना की प्लेमेकर पुटेलस ने यूरो कप से कुछ दिन पहले चोटिल होने और टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद फिर से शीर्ष तीन में जगह बनाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved