• img-fluid

    फेसबुक-इंस्टाग्राम की राह पर LinkedIn, अब टाइमलाइन पर दिखेंगे शॉर्ट वीडियोज

  • April 03, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। शॉर्ट वीडियो (short videos) का मार्केट हर रोज बढ़ रहा है। जॉब सर्च प्लेटफॉर्म (Job search platform) LinkedIn को लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। यह एक प्रोफेशनल सोशल साइट (Professional social site) है जिसमें लोग अपना नेटवर्क बनाते हैं। LinkedIn ने पिछले साल सरकारी पहचान पत्र के साथ वेरिफिकेशन शुरू किया था और अब कंपनी नई प्लानिंग कर रही है।


    LinkedIn पर अब इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) की तरह शॉर्ट वीडियोज भी दिखेंगे। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक LinkedIn शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट की टेस्टिंग कर रहा है। टेस्टिंग के बाद यूजर्स की फीड पर शॉर्ट वीडियोज भी दिखेंगे। अभी तक लिंकडिन पर लैंडस्केप स्टाइल में वीडियोज दिखते थे लेकिन अब तमाम प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट्स की सफलता के बाद कंपनी शॉर्ट पर विचार कर रही है।

    नए अपडेट के बाद LinkedIn में शॉर्ट वीडियो के लिए एक अलग टैब नजर आएगा। फिलहाल इस फीचर को सिर्फ बीटा यूजर्स ही इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इससे पहले भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि LinkedIn वीडियो गेम का भी प्लान कर रहा है।

    रिपोर्ट के मुताबिक LinkedIn पर यूजर्स को ऑनलाइन गेम खेलने का भी ऑप्शन मिलेगा। गेम के नाम Queens, Inference और Crossclimb बताए जा रहे हैं। LinkedIn के एक प्रवक्ता ने भी गेम फीचर की पुष्टि की है लेकिन लॉन्चिंग तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

    Share:

    पीएचडी की बदलेगी अब सूरत-सीरत

    Wed Apr 3 , 2024
    – प्रो. श्याम सुंदर भाटिया पीएचडी करने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-यूजीसी से बड़ी खबर आ रही है। या यूं कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए, पीएचडी की चाह रखने वाले के लिए यूजीसी ने अब नई संजीवनी से लबरेज नायाब तोहफा दिया है। 2024-25 से पीएचडी में प्रवेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved