• img-fluid

    LinkedIn ने यूजर्स को किया खुश! अब Hindi में लॉन्च हुआ ये प्लेटफॉर्म, ऐसे करें यूज

  • December 02, 2021

    नई दिल्ली: आज की पीढ़ी में शायद ही कोई ऐसा होगा जो लिंक्डइन (LinkedIn) के बारे में नहीं जानता होगा. लिंक्डइन एक अमरीकी ऑनलाइन सेवा है जिसके जरिए नौकरी ढूंढने वाले और नौकरी देने वाले आपस में बात कर पाते हैं और अपने-अपने उद्देश्य को पूरा कर पाते हैं.

    इस प्लेटफॉर्म को भारत में भी काफी इस्तेमाल किया जाता है. लिंक्डइन ने कुछ समय पहले ही यह ऐलान किया है कि इस प्लेटफॉर्म हिन्दी में भी लॉन्च कर दिया गया है. आइए इससे जुड़ी सारी जानकारी के बारे में जानते हैं..

    अब हिन्दी में लॉन्च हुआ लिंक्डइन
    इस अमरीकी सेवा ने आज अपने हिन्दी इंटेरफेस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह कहना है कि हिन्दी में लिंक्डइन को लॉन्च करके उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को पहली बार किसी भारतीय भाषा में लॉन्च किया है. अब कुल मिलाकर, विश्व भर में लिंक्डइन 25 भाषाओं को सपोर्ट करता है. लिंक्डइन के इस नये कदम से अब भारतीय यूजर्स अपनी हिन्दी भाषा में इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर पाएंगे.

    लिंक्डइन हिन्दी में करेगा ये काम
    लिंक्डइन ने अपना हिन्दी इंटेरफेस लॉन्च कर दिया है. यानी अब आप अपने फीड को हिन्दी में देख पाएंगे, प्रोफाइल्स और नौकरियां हिन्दी में देख और ढूंढ पाएंगे और साथ ही आप लिंक्डइन पर हिन्दी में कंटेन्ट क्रीऐशन और मैसेज भेजने का काम भी कर सकेंगे. लिंक्डइन के पहले फेज के रोलआउट में यह फीचर एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप, तीनों तरह के यूजर्स को दिया जा रहा है.


    यूज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
    अगर आप लिंक्डइन को हिन्दी में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. अगर आपके स्मार्टफोन की चयनित भाषा हिन्दी है तो आपको लिंक्डइन पर अपने आप ही सब कुछ हिन्दी में दिखने लगेगा. अगर ऐसा नहीं है, तो आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर हिन्दी को अपनी ‘प्रीफर्ड डिवाइस लैंग्वेज’ चुनना होगा.

    डेस्कटॉप पर ऐसे इस्तेमाल करें ये फीचर
    अगर आप सोच रहे हैं कि आप डेस्कटॉप पर इस फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने के लिए आपको अपने लिंक्डइन के होमपेज पर सबसे ऊपर दिए गए ‘मी’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर ‘सेटिंग्स एंड प्राइवेसी’ में जाना होगा.

    इस ऑप्शन में ‘अकाउंट प्रेफ्रेन्सेज’ में जाकर ‘साइट प्रेफ्रेन्सेज’ को चुनना होगा, फिर ‘लैंग्वेज’ में जाकर ‘चेंज’ बटन को दबाना होगा और वहां ‘हिन्दी’ को सिलेक्ट करना होगा. लिंक्डइन का ऐसा कहना है कि अमेरिका के बाद भारत ही इस प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा बाजार है. इसलिए भारत की भाषा में लिंक्डइन को लेकर आना एक अहम और बड़ा स्टेप है.

    Share:

    इंदौर में नेपानगर से लाया गया 8 माह का तेंदुआ झू से हुआ गायब

    Thu Dec 2 , 2021
    अब वन विभाग और प्राणी संग्रहालय की टीम खोजबीन में जुटी इंदौर। इंदौर वन विभाग की टीम (Indore Forest Department team)  नेपानगर से 8 माह के तेंदुए को इंदौर लाई (Leopard brought to Indore) थी और कल रात उसे पिंजरे में रखा गया था।आज सुबह उसके नहीं मिलने पर हड़कंप मच गया। बुरहानपुर और नेपानगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved