इंदौर। नगर निगम द्वारा फिनिक्स मॉल के समीप सर्विस रोड का निर्माण कार्य किया जाना है। इसके लिए वहां वर्षों पुरानी नर्मदा की मेन लाइनों को शिफ्ट करने के लिए अब निगम ने टेंडर जारी किए हैं। एजेंसी के माध्यम से लाइन शिफ्टिंग के कार्य कराए जाएंगे। नगर निगम द्वारा कई क्षेत्रों में वर्षों पुरानी लाइनों की शिफ्टिंग के लिए अब तक अपने स्तर पर ही कार्य किए जाते रहे हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर संसाधनों और टीमों की कमी के चलते अब एजेंसियों की मदद से लाइन शिफ्टिंग के कार्य कराए जा रहे हैं।
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक फिनिक्स मॉल के समीप सर्विस रोड और अन्य कार्यों के चलते नर्मदा की वर्षों पुरानी मेन लाइन को शिफ्ट किया जाना है। इस पर करीब डेढ़ से दो करोड़ की राशि खर्च होगी। इसी के चलते निगम द्वारा लाइनें शिफ्ट करने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। लाइनें शिफ्ट कराने के काम एजेंसी फाइनल कर शीघ्र शुरू कराए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए सुरक्षा के मापदंडों के साथ-साथ निर्धारित की गई समावयधि में संबंधित एजेंसी को काम पूरे करना होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved