इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के आदेशापालन के तहत मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में इंदौर सहित सभी 15 जिलों के बिजली अधिकारी लोकसभा निर्वाचन की प्रशासन के साथ तैयारी में जुटे हुए है। इंदौर सहित विभिन्न जिलों में मतदान दलों की मदद के लिए बूथों पर लाइन स्टॉफ के नंबर भी चस्पा किए जा रहे है, ताकि निर्वाचन दलों की मदद के लिए बिजली कर्मचारी तत्काल उपस्थित हो सके।
कंपनी क्षेत्र के 18 हजार से ज्यादा बूथों के लिए इस तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही मतदान दलों की ट्रेनिंग, ईवीएम के स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण स्थल आदि की बिजली वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा कर सभी तैयारियां चाकचौबंद की गई है। विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिलों पर भी मतदाता जागरूकता संदेश चुनाव का पर्व- देश का गर्व एवं भारत निर्वाचन आयोग का लोगो लगाकर मतदान करने की अपील भी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved