इन्दौर। आज सुबह पाटनीपुरा चौराहे के समीप नर्मदा की मेनलाइन फूटने के कारण सडक़ों पर पानी बहने लगा। लाइन से पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में आसपास के क्षेत्रों में सडक़ों पर पानी जमा हो गया। लोगों की शिकायत पर नर्मदा प्रोजेक्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य शुरू किया। आज सुबह नेहरू नगर से लेकर पाटनीपुरा और आसपास के अन्य इलाकों में पानी नहीं मिलने से लोग परेशान होते रहे।
करीब दो माह पहले भी पाटनीपुरा चौराहे पर नर्मदा की लाइन फूटने के कारण सुधार कार्य 10-15 दिनों तक चलता रहा था। उसके लिए आसपास के क्षेत्रों में खुदाई करना पड़ी थी। आज सुबह भी वहां ऐसी ही स्थिति बनी, जब 6.30 बजे के लगभग नर्मदा की मुख्य सप्लाय लाइन फूटने के कारण सडक़ों पर पानी बहता रहा और आसपास की दुकान के पास जमा होने पर कई लोगों ने नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को मामले की सूचना दी। उक्त मुख्य लाइन से नेहरू नगर, एमओजी लाइन, पाटनीपुरा, काजी की चाल, गोमा की फैल सहित कई बस्तियों में पानी सप्लाय होता था। लाइन फूटने के कारण आसपास का सप्लाय बंद करना पड़ा, जिसके चलते कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिला। वहीं दूसरी ओर पागनीसपागा क्षेत्र में भी नर्मदा की लाइन फूटने के कारण आज सप्लाय नहीं हो सका।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved