इन्दौर। लाभगंगा कन्वेशन सेंटर में 5 से 8 जनवरी तक जारी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मैन्यूफेक्चरिंग एक्सपो में आई 250 कम्पनियों के स्टाल पर तो भीड़ उमड़ ही रही है, इसके अलावा एक्सपो में पीएमओ कार्यालय की तरह बने डिजिटल स्टूडियो में मोदी की थ्री डी इमेज के साथ फोटो खिंचवाने के लिए होड़ लगी हुई है। हालात यह है कि एक्सपो में आने वाले विजिटर्स मोदी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कतार में लगे हुए हैं, बल्कि कई तो जल्दी फोटो खिंचवाने के लिए पैसे ले लो का आफर तक दे डालते हैं।
फ्यूचर इवेंट के सीईओ अमित गोखले ने बताया कि पिछले कई सालों से शहर में मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के साथ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मैन्यूफेक्चरिंग एक्सपो का आयोजन करते आ रहे है। यहां पर परफेक्ट स्कैन कम्पनी के मालिक नितिन गामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय की तरह डिजिटल स्टूडियो बनाकर इस एक्सपो में पहली बार लांचिंग की है। इसमे मोदी की थ्री डी लाइव इमेज बनाई गई है। इसको बनाने का उद्देश्य यह है कि हमारे प्रधानमंत्री देश ही नहीं सारी दुनिया के लोकप्रिय नेता हैं। स्वभाविक है हर भारतीय की इच्छा होती है कि वह एक बार मोदीजी से जरूर मिले, मगर ऐसा संभव तो नहीं है। इसी असम्भव को सम्भव करने के लिए पीएमओ कार्यालय जैसा डिजिटल स्टूडियो बनाया गया है , जहां पर मोदीजी के फैन उनकी थ्री डी इमेज के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी हसरत पुरी कर रहे हैं। इस मामले में परफेक्ट कम्पनी के मालिक नितिन गामी ने बताया कि उनकी कम्पनी ने इसी साल 2024 में लाइव विथ मोदीजी के टाइटल से कैम्पेन की शुरुआत इसी एक्सपो से की है । इसके बाद यह कैम्पेन गुजरात की हर विधानसभा, फिर सारे देश मे चलाया जाएगा।
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश् मेहता ने बताया कि इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मैन्यूफेक्चरिंग एक्सपो का शुभारंभ करने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आए थे। उन्होंने खुद इस डिजिटल स्टूडियो में फोटी खिंचवाकर लाइव विथ मोदीजी कैम्पेन की शुरुआत करते हुए कहा कि मंै तो मोदीजी से कई बार मिला हूं, मगर इनकी थ्रीडी इमेज के साथ फोटो खिंचवाने का एक अलग ही अनुभव रहा। मोदीजी के करोड़ों प्रशंसकों के लिए नए साल में यह बहुत अच्छी सौगात है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved