• img-fluid

    Twitter की नई CEO होंगी लिंडा याकरिनो, छह हफ्ते में जॉइन करेंगी

  • May 13, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। अब सोशल मीडिया (social media platform) मंच ट्विटर (twitter) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (chief executive officer-CEO) लिंडा याकरिनो (Linda Yacarino) होंगी। एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को इसका एलान किया। बता दें कि लिंडा वर्तमान में एनबीसी यूनिवर्सल (NBC Universal) में विज्ञापन विभाग की प्रमुख हैं। वह छह हफ्ते में कंपनी ट्विटर जॉइन कर लेंगी।

    ट्विटर के मालिक मस्क ने ट्वीट किया, मैं ट्विटर की नई सीईओ के तौर पर लिंडा याकरिनो का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि याकरिनो मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा। टेस्ला प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में बनी रहेगी। एलन मस्क लगभग छह महीने से कह रहे थे कि वह ट्विटर के लिए एक नया सीईओ तलाश रहे हैं।


    लिंडा याकरिनो विज्ञापन राजस्व बढ़ाने में माहिर हैं। वे 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया के साथ जुड़ी हैं। फिलहाल, वैश्विक स्तर पर कंपनी के विज्ञापन मामलों की अध्यक्ष हैं। इससे पहले कंपनी के केबल मनोरंजन और डिजिटल विज्ञापन बिक्री विभाग का नेतृत्व कर चुकी हैं। लिंडा याकरिनो के पास विज्ञापन और डिजिटल मार्केटिंग में 19 वर्ष का लंबा अनुभव है।

    विज्ञापन राजस्व को बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती
    पिछले वर्ष मस्क द्वारा ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद उन्होंने दावा किया कि इसकी कीमत आधी 22 अरब डॉलर से कम रह गई है। इसी कारण वेरिफाइड अकाउंट सब्सक्रिप्शन सेवा भी शुरू की गई, लेकिन राजस्व नहीं बढ़ा। मस्क के लिए फिलहाल सबसे जरूरी विज्ञापन राजस्व को बढ़ाना है, ताकि कंपनी को मुनाफे में लाया जा सके। लिंडा की पढ़ाई की बात करें तो वह पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्रा रही हैं, जिन्होंने दूरसंचार का अध्ययन किया है।

    Share:

    ई-फाइलिंग 2.0 सेवा का शुभारम्भः अब सुप्रीम कोर्ट में 24 घंटे दाखिल हो मामले

    Sat May 13 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। आधुनिक (Modern) और जनता तक आसान पहुंच की कोशिशों में जुटे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अब 24 घंटे मामले दाखिल किए जा सकते हैं। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में ‘ई-फाइलिंग 2.0’ सेवा की शुरुआत (Launch of ‘e-filing 2.0’ service) की। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved