img-fluid

वाराणसी की तरह अब कोलकाता में भी गंगा आरती, CM ममता 2 मार्च को करेंगी उद्घाटन

March 01, 2023

कोलकाता: वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर अब कोलकाता में भी गंगा आरती होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को कोलकाता के बाजेकदमतला घाट पर इसकी शुरुआत करेंगी. पिछले साल, मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वाराणसी में गंगा आरती देखी थी. अपनी वापसी पर उन्होंने कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम को कोलकाता में गंगा आरती आयोजित करने का आदेश दिया.

मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद ही कोलकाता नगर निगम ने काम करना शुरू किया था. गुरुवार से गंगा आरती शुरू हो सकती है. यह गंगा आरती 15 पुजारियों की उपस्थिति में उस दिन शाम 4 बजे शुरू होगी. मुख्यमंत्री, महापौर, महापौर परिषद निकासी सहित कोलकाता नगरनिगम के शीर्ष अधिकारी कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहेंगे. गंगा आरती शुरू करने के अलावा मुख्यमंत्री देवी गंगा की एक मूर्ति का अनावरण भी करेंगी.

कोलकाता में वाराणसी की तरह होगी गंगा आरती
बाजेकडमतला घाट पर पिछले एक सप्ताह से गंगा आरती की जा रही है. सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद गुरुवार से गंगा आरती की शुरुआत होगी. इस बीच मेयर फिरहाद बाजेकदमतला ने घाट की तैयारियों का जायजा लिया है. इसके अलावा कोलकाता पुलिस द्वारा सुरक्षा उपायों की भी अलग से समीक्षा की गई है.


गंगा आरती के आयोजन के लिए कोलकाता नगरनिगम ने बाजेकदमतला घाट को फिर से सजाया है. नई लाइटें लगाने के अलावा घाट को साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा गंगा आरती का उद्घाटन किए जाने के बाद आने वाले दिनों में गंगा आरती पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी. लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा. नगरनिगम द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

गंगा आरती के दौरान दिखाया जाएगा लेजर शो
कोलकाता नगर निगम के एक आला अधिकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही नगरनिगम ने सर्वे कराया कि किन घाटों पर गंगा आरती शुरू की जा सकती है. बाजेकडमतला घाट के अलावा बाबूघाट और प्रिंसेप घाट पर भी विचार किया गया, लेकिन गंगा आरती और सैलानियों की सुरक्षा, जहां इन दोनों की समुचित योजना को अमल में लाया जा सकता है, पर विचार किया गया. उसके बाद बाजेकडमतला घाट को गंगा आरती के लिए चुना गया है. नगर निगम के अधिकारी ने यह भी दावा किया कि आने वाले दिनों में यह गंगा आरती बाहर से आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी. इस दौरान लेजर शो भी दिखाने की योजना बनाई गई है.

Share:

इंडिया की निकल पड़ी, 115% बढ़ गई मोबाइल स्पीड, G20 देशों से आगे निकला भारत

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्ली: नेटवर्क की स्पीड टेस्ट करने वाली साइट Ookla की हाल ही में सामने आई रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है कि भारत में 5जी रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहा है. स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत की स्थिति बेहतर होती जा रही है, याद दिला दें कि जनवरी 2023 में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved