• img-fluid

    UP की तरह विभिन्न राज्यों में 12 नए औद्योगिक शहर बनेंगे, विनिर्माण व रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

  • July 27, 2024

    नई दिल्ली। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव ने बताया, ऐसे दो औद्योगिक शहर आंध्र प्रदेश और एक बिहार में विकसित किए जा रहे हैं। वहीं, आठ औद्योगिक शहर पहले से ही कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं, जबकि बजट में 12 नए औद्योगिक शहरों की घोषणा की गई है। इससे देश में इन शहरों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी।

    सचिव ने कहा, आठ औद्योगिक शहरों में से गुजरात के धोलेरा, महाराष्ट्र के ऑरिक, मध्य प्रदेश के विक्रम उद्योगपुरी और आंध्र प्रदेश के कृष्णापत्तनम में इनकी बसावट के लिए बुनियादी ढांचा विकसित किया जा चुका है। भूखंड आवंटन का काम चल रहा है। चार अन्य शहरों में भी सड़क संपर्क, पानी व बिजली आपूर्ति जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण की प्रक्रिया में जुटी हुई है।


    सिंह ने कहा, इन शहरों के लिए योजनाएं तैयार हैं और जमीन राज्य सरकारों के पास है। हमें बस इसके लिए गठित विशेष उद्देश्य वाली इकाइयों को इक्विटी मंजूरी देनी है। डीपीआईआईटी नए शहरों के लिए कैबिनेट से संपर्क करेगा।

    फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा, भारत का चुनाव बाद का बजट इस बात की पुष्टि करता है कि सरकार राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। गठबंधन में शामिल दलों की मांग के बावजूद नई सरकार राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर टिकी हुई है। फिच ने कहा, हमारा मानना है कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, क्योंकि 2024-25 में सरकार का अनुमान बाजार मूल्य पर जीडीपी वृद्धि 10.5 फीसदी रहने का है, जो हमारे मौजूदा पूर्वानुमान से थोड़ा कम है।

    Share:

    'स्त्री 2' का गाना 'आज की रात', तमन्ना ने मचाई तबाही

    Sat Jul 27 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (tamanna bhatia) इस समय कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी का ध्यान खींच रही हैं। हम सभी जानते हैं कि तमन्ना (tamanna bhatia) एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक कुशल डांसर भी हैं। तमन्ना (tamanna bhatia) ने रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘जेलर’ के गाने ‘कवला’ या कुछ महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved