img-fluid

दो राज्यों के बीच युद्ध कराने जैसा… यमुना के मुद्दे पर केजरीवाल से बोला चुनाव आयोग

January 30, 2025

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुना जल प्रदूषण के बारे में अपने बयानों के संबंध में चुनाव आयोग के नोटिस पर जवाब दिया था, इसी के बाद अब चुनाव आयोग ने केजरीवाल को फिर से जवाब दिया है. चुनाव आयोग ने कहा, केजरीवाल के बयान दो राज्यों के बीच युद्ध कराने जैसे हैं.

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया कि वह यमुना में बढ़े हुए अमोनिया के मुद्दे को, “यमुना में जहर डालकर” सामूहिक नरसंहार के उनके गंभीर आरोपों के साथ ना मिलाएं, यह दो राज्यों के बीच युद्ध कराने के कृत्य के बराबर माना जाए. केजरीवाल ने हरियाणा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हरियाणा सरकार यमुना में “जहर मिला रही है”.


चुनाव आयोग ने केजरीवाल को यह समझाने का एक और मौका दिया है कि दो समूहों के बीच शत्रुता, सार्वजनिक अव्यवस्था और अशांति को बढ़ावा देने वाले उनके गंभीर आरोपों के लिए कार्रवाई क्यों ना की जाए. इसी के साथ केजरीवाल से चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा है कि उन्हें शुक्रवार सुबह 11 बजे तक किस तरह दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी “जहर” का पता लगा रहे हैं. इंजीनियर कैसे काम कर रहे हैं, इन सब चीजों की जानकारी भी शेयर करने के लिए कहा गया है. ऐसा न करने पर, इन चीजों की जानकारी शेयर न करने पर आयोग इस मामले में उचित निर्णय लेने के लिए आजाद होगा.

इसी के साथ चुनाव आयुक्त ने कहा, ऐसा यमुना में बढ़े हुए अमोनिया के साथ जहर के मुद्दे को मिलाए बिना किया जाना चाहिए. चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि स्वच्छ पानी की उपलब्धता एक शासन का मुद्दा है और सभी संबंधित सरकारों को हर समय सभी लोगों को सुरक्षित पानी देने के लिए काम करना चाहिए.

Share:

इंदौर के एम वाय अस्पताल में जागते हुए मरीज की हुई ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

Thu Jan 30 , 2025
इंदौर। एम वाय अस्पताल (MY Hospital) में पहली बार पिछले दिनों एक मरीज (Patient) को बिना पूर्ण बेहोश किए ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) का ऑपरेशन  (Operation) किया गया। एम वाय अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों एक 40 वर्षीय मरीज़ को सिरदर्द और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved