img-fluid

सिद्धू मूसेवाला की तरह मनु पंजाबी को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 10 लाख रुपये

June 29, 2022


मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) में नजर आ चुके मनु पंजाबी (Manu Punjabi) को जान से मारने की धमकी मिली है। मनु पंजाबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, और इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में मनु पंजाबी ने बताया है कि उनसे 4 घंटे में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी और कहा गया था कि किसी भी तरह की होशियारी करने पर उनका भी हाल सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) जैसा किया जाएगा। हालांकि पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। याद दिला दें कि सिद्धू मूसेवाला को दिन दहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया गया था।

क्या है मनु पंजाबी का ट्वीट
मनु पंजाबी ने एक ट्वीट किया और उन्हें मिली धमकी का जिक्र किया। मनु ने अपने ट्वीट में जयपुर पुलिस के कुछ पुलिस अधिकारियों को टैग करते उन्हें (मनु) सिक्योरिटी देने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए धन्यवाद कहा है। इसके बाद आगे उन्होंने लिखा, ‘मुझे मेल मिला था, जिस में आरोपियों ने खुद को सिद्धू मूसेवाला को मारने वाली गैंग का बताया था और मुझसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, वरना मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। पिछला हफ्ता काफी तनावपूर्ण था।’

किसी ने भी होशियारी नहीं दिखाई….
मनु ने इस ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की है, जिस पर गोल्डी ब्रार और लॉरेंस विश्नोई की फोटो के साथ पूरी धमकी है। इस धमकी पत्र में लिखा है, ‘ये लेटर गोल्डी बरार टीम की तरफ से है। जैसा कि सभी जानते हैं कि सिद्धू हत्या मामले में लॉरेंस भाई को टारगेट किया जा रहा है। इसी के चलते इस समय हमें ज्यादा से ज्यादा पैसों की जरूरत है लेकिन हम किसी एक पर ही सारा भार नहीं डालना चाहते इसलिए थोड़े थोड़े पैसे सभी सक्षम लोगों से लिए जा रहे हैं। और अभी तक जो पैसा आया है उसमें किसी ने भी कोई होशियारी नही दिखाई है क्योंकि सब जानते हैं कि हमसे होशियारी का मतलब सिर्फ मौत है।’


4 घंटे में 10 लाख रुपये
धमकी पत्र में आगे लिखा है, ‘तुम्हें भी 10 लाख रुपए 4 घण्टे के अंदर हमारे पास भेजने हैं और अगर 4 घंटे तक पैसे नही आते तो अपनी उलटी गिनती शुरू कर देना क्योंकि फिर तुम्हे यमराज भी नही बचा सकता। और अगर पैसे समय से आ जाते हैं तो तेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम लेते हैं हम तुझे कुछ नहीं होने देंगे किसी भी मामले में। और अगर होशियारी दिखाने की जरा सी भी कोशिश की तो हम पूरी मैगजीन उतार देते है बॉडी में और जिंदगी भर इस बात का अफ़सोस तेरे परिवार को रहेगा की 10 लाख के लिए हमने क्या खो दिया।’

पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमकी पत्र के आखिर में लिखा गया, ‘हम तक पहुंचने का ख्याल दिमाग से निकाल देना जो भी नम्बर या अकाउंट नम्बर हम यूज कर रहे हैं वो हमारे तो है नहीं इतना दिमाग तो होगा तुम्हारे अन्दर भी। लेकिन हमने इस बंदे को भी प्रॉमिस किया है कि अगर कोई तेरे खिलाफ कार्यवाही कराता है या तुझे फोन करता है तो उसको इस दुनिया से अलविदा कर दिया जायेगा। और जिसको हमने जुवान दे दी उसको कोई बदल नही सकता। इसलिए इस अकाउंट में पैसे डालो और काम खत्म इससे ज्यादा कुछ जानने की कोशिश मत करना तेरे लिए और तेरे परिवार के लिए यही सबसे अच्छा तरीका है।’ बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ये करीब एक हफ्ता पुराना मामला है और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मनु पंजाबी का ये ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है, हालांकि मनु के वेरिफाइड इंस्टाग्राम और ट्विटर का हैंडल एक जैसा ही है।

Share:

उपराष्ट्रपति चुनाव का भी बजा बिगुल, 6 अगस्त को होगा मतदान; चुनाव आयोग का ऐलान

Wed Jun 29 , 2022
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के ऐलान के बाद अब उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। उपराष्ट्रपति के पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होगा। मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है। ऐसे में उनके कार्यकाल के खत्म होने से पहले चुनाव कराना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved