नई दिल्ली। व्हाट्सएप (Whatsapp) एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप (Popular instant messaging apps) है, जिसके जरिए यूजर्स अपने दोस्तों और करीबियों से जुड़े रहते हैं। दोस्तों के साथ घंटों चैट करने से लेकर दफ्तर के काम तक सभी को आसान बनाने में व्हाट्सएप का काफी ज्यादा योगदान है। यही नहीं, कंपनी भी अपने यूजर्स की एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए आए दिन इसमें नए-नए बदलाव करता रहता है। इसी के साथ इसबार व्हाट्सएप ने एक नया फीचर एड (add a new feature) किया है। अब आप किसी के व्हाट्सएप स्टेटस (whatsapp status) को लाइक कर सकते हैं। यह ठीक उसी तरह काम करेगा जिस तरह आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किसी की स्टोरी लाइक करते हो।
व्हाट्सएप स्टेटस का नया बदलाव
आप अपने फोन में व्हाट्सएप खोल कर किसी की स्टोरी पर जाएंगे तो आपको रिप्लाई बटन के बगल में एक दिल के आकार का आइकन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करके आप किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को लाइक कर सकते हैं। स्टेटस को लाइक करते ही दिल का कलर ग्रीन दिखाई देगा। वहीं, जिस यूजर के स्टेटस को आप लाइक करेंगे, उसके पास अपने स्टेटस पर ग्रीन कलर का दिल स्क्रीन पर फ्लोट होता हुआ नजर आएगा।
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए मेटा एआई चैटबॉट को लेकर भी एक नए वॉइस मोड फीचर पर काम कर रहा है। वेबसाइट वेबबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप के नए फीचर के तहत यूजर्स एआई चैटबॉट के साथ अपनी आवाज को इस्तेमाल करके टू-वे कन्वर्सेशन कर पाएंगे। यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved