इंदौर। दिल्ली की तरह प्रदेश में पहली बार इंदौर में वाहनों को तीन अंग्रेजी अल्फाबेट के साथ नंबरों को दिए जाने की योजना ठंडे बस्ते में जा चुकी है। परिवहन विभाग ने अभी पहले के बाकी नंबरों को ही मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि एक से दो साल में बची हुई सीरिज के नंबर खत्म होने के बाद इस प्रक्रिया का लागू होना तय है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में वाहनों के नंबरों को फ्रेश सीरिज कुछ माह पहले ‘D’ से शुरू हुई थी। इसमें A से Z तक नंबर जारी होने के बाद माना जा रहा था कि इंदौर में पहली बार वाहनों को नए तरह के नंबर दिए जाएंगे। इसके लिए योजना तैयार की गई थी कि ये नंबर MP-9AAA-0001 की नई सीरिज के साथ शुरू होंगे। क्योंकि दो अल्फाबेट के नंबरों की सभी नई सीरिजें DZ के सभी नंबरों के जारी होने के बाद खत्म हो जाएगी। इसके लिए व्यवस्थाओं में बड़े बदलाव करने की भी योजना थी, सिस्टम के साथ ही नंबर प्लेट बनाने में भी अलग तरह से नंबर प्रिंट करने पड़ते। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि अभी पहले की जो सीरिज चालू होने के बाद पूरी तरह खत्म नहीं हुई थी उन्हें इस्तेमाल किया जाएगा।
AE से शुरू हुई नई सीरिज
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले परिवहन विभाग ने दो पहिया वाहनों के लिए AA सीरिज में नंबर जारी किए गए थे। बाद में एम्बुलेंस कैटेगरी में AB सीरिज से नंबर जारी किए गए थे। इसी तरह अन्य वाहनों के लिए A की सीरिज में AD तक नंबर जारी किए थे, फिर इस सीरिज को बंद कर दिया गया था। अब फ्रेश सीरिज खत्म हो जाने के चलते विभाग ने AE को नई सीरिज के रूप में शुरू करते हुए इसमें नए वाहनों को रजिस्टर्ड करते हुए नंबर जारी करना शुरू किया है।
AZ के बाद BF से शुरू होगी B की सीरिज
नंबरों की हर सीरिज में 1 से लेकर 9999 तक कुल 9999 नंबर होते हैं। यह सीरिज अभी शुरू की गई सीरिज AZ तक चलेगी, जिससे उम्मीद है कि 2025 में नई सीरिज की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद B की सीरिज में BF से भी नंबर जारी किए जाने की योजना है, क्योंकि इसके पहले के नंबर पहले जारी हो चुके हैं।
मौजूदा सीरिजों के खत्म होने के बाद ही तीन अल्फाबेट सीरिज शुरू होगी
पहले योजना थी कि D की सीरिज खत्म होने पर तीन अल्फाबेट में AAA के साथ इंदौर में वाहनों के नए नंबर जारी किए जाएंगे। इसके लिए कई बदलाव भी करने पड़ते, इस दौरान देखा गया कि अभी कई सीरिज के नंबर कभी जारी नहीं हुए हैं। इसलिए पहले उन नंबरों को जारी किया जाएगा और उनके खत्म होने के बाद तीन अल्फाबेट की सीरिज को शुरू किया जाएगा। इसमें दो से तीन साल लग सकते हैं। – प्रदीप शर्मा, आरटीओ इंदौर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved